बांदा में सफाई कर्मी का विवाहिता से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, नाराज पति ने प्रेमी की लाश के कर डाले इतने टुकड़े

बांदा में प्रेम-प्रसंग के चलते सफाईकर्मी की हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने लाश के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसे गाड़ दिया था। पुलिस को केवल कपड़े और हड्डियां बरामद हुई हैं। नाराज परिजनों ने कलेक्ट्रेट ऑफिस जाकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।

बांदा: यूपी के बांदा जनपद में नगर पालिका का संविदा सफाई कर्मी प्रेम-प्रसंग के चलते तीन महीने से लापता था। पिता ने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी। अब तीन महीने बाद लापता युवक की लाश बरामद हुई है। हत्यारों ने कुल्हाड़ी से बोटी-बोटी काटकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शरीर के अवशेष, उसके कपड़ों और हड्डियों को जंगल में नदी के पास गाड़ दिया था। बता दें संविदा सफाईकर्मी का एक विवाहित महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब पुलिस ने सख्ती से महिला के पति व उसके भाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी जुर्म कुबूल कर लिया।

3 महीने से था लापता
बांदा जनपद के त्रिवेणी गांव में रहने वाले गंगादीन का 22 वर्षीय पुत्र धीरू शहर के नगर पालिका में संविदा सफाई कर्मी के तौर पर काम करता था। धीरू का मर्दननाका मोहल्ले की एक विवाहिता से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। धीरु के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका बेटा 13 मई को वार्ड नंबर 15 मर्दननाका ड्यूटी करने गया था। उसकी छुट्टी शाम 5 बजे होती थी। उस दिन जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो उसके पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस लापता संविदाकर्मी की तलाश कर रही थी।

Latest Videos

मृतक का विवाहिता से था प्रेम-प्रसंग
मृतक के पिता ने पुलिस को अपने बेटे के प्रेम-प्रसंग होने की सूचना भी दी थी। जिसके बाद सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह, कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत, मर्दननाका चौकी इंचार्ज अनिल सिंह ने विवाहिता के पति और उसके भाई से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कुबूल कर ली। विवाहिता के पति और उसके भाई ने पड़ुई गांव के नजदीक गंगापुरवा के गांव बाहर जंगल में केन नदी के पास शव के होने की बात बताई थी। जिसके बाद पुलिस ने वहां से सफाई कर्मी धीरू के शरीर की कुछ हड्डियां व कपड़े बरामद किए हैं।

मृतक के कपड़ों से हुई शव की पुष्टि
धीरू के पिता व मां राजाबाई ने कपड़े देखकर अपने बेटे के शव होने की पुष्टि की। धीरू के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि धीरू की प्रेमिका का उनके बेटे के पास फोनकर उसे मिलने के लिए बुलाया था। मिलने जाने पर उसके पति, भाई और पिता ने उनके बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वहीं पुलिस की कार्यवाही पर भी परिवार ने सवाल उठाए हैं। मृतक के स्वजनों का आरोप है कि पुलिस ने सही तरीके से छानबीन नहीं की। आक्रोशित स्वजनों ने डीएम और एसपी से लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के पर कार्यवाही की मांग की है। 

जानें, क्या बोले अधिकारी
पीड़ित परिवार ने कलेक्ट्रेट जाकर मर्दननाका चौकी इंचार्ज पर भी आरोप लगाए हैं। बेटे की मौत से परिवार सदमे में है। मृतक का परिवार आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहा है। वहीं सीओ सिटी के अनुसार, मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

पहले की पिटाई, फिर महिला के प्राइवेट पार्ट में जेठ ने डाला मिर्ची, तार-तार हुई रिश्ते की मर्यादा

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी