क्लास रूम में छात्र को गोली मारने के बाद छात्रा को घर जाकर मारी गोली, एक की मौत

Published : Feb 19, 2021, 07:07 PM ISTUpdated : Feb 19, 2021, 07:40 PM IST
क्लास रूम में छात्र को गोली मारने के बाद छात्रा को घर जाकर मारी गोली, एक की मौत

सार

छात्र व छात्रा को गोली मारकर गोंदू कंपाउंड से भाग रहे आरोपी को पीछा कर लोगों ने पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने रस्सी से हाथ पैर बांधकर आरोपी को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से आरोपी को मुक्त कराया।

झांसी (Uttar Pradesh) । सीपरी बाजार स्थित बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज में एक स्टूडेंट ने क्लास में घुसकर साथी स्टूडेंट को गोली मार दिया। इसके बाद वो छात्रा के घर जाकर उसे भी गोली मार दी। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां छात्रा ने दम तोड़ दिया। वहीं, छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है। माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में त्रिकोण होने के कारण युवक ने छात्रा तथा दूसरे छात्र को गोली मारी है।

यह है पूरा मामला
मथुरा के कोसी कला निवासी हुकुमेंद्र सिंह गुर्जर बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज का छात्र है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर वह क्लास में पढ़ाई कर रहा था। तभी, बीच एक साथी छात्र ने क्लास में आकर उसे गोली मार दी। गोली चलने से क्लास में हड़कंप मच गया।गोली मारकर हमलावर युवक मिशन कंपाउंड पहुंचा और यहां रहने वाली छात्रा कृतका के घर पहुंच कर उसे भी गोली मार दी। गोली मार कर भाग रहे युवक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गोली से घायल छात्र और छात्रा को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां कुछ समय बाद छात्रा की मौत हो गई। 

आरोपी को लोगों ने पकड़ा रस्सी से हाथ पैर बांधकर पीटा
छात्र व छात्रा को गोली मारकर गोंदू कंपाउंड से भाग रहे आरोपी को पीछा कर लोगों ने पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने रस्सी से हाथ पैर बांधकर आरोपी को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से आरोपी को मुक्त कराया।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बाराबंकी में किसान पाठशाला 8.0: सीएम योगी ने बताया खुशहाल खेती का राज, किसानों से सीधा संवाद
UP डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश की रफ्तार तेज, 52 हजार से ज्यादा रोजगार का मार्ग प्रशस्त