धनंजय सिंह मामले में कोर्ट में मुकर गया वादी, अभिनव ने कहा- न तो अपहरण हुआ न रंगदारी मांगी गई

जौनपुर में धनंजय सिंह अपहरण रंगदारी मामले में वादी अभिनव सिंघल कोर्ट में मुकर गया। अभिनव का कहना है कि न तो धनंजय सिंह ने उससे रंगदारी मांगी न ही उसका अपहरण हुआ। जिसके बाद मामले में दूसरे गवाह सत्य प्रकाश को तलब किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2022 12:27 PM IST

जौनपुर: नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण रंगदारी मामले में वादी कोर्ट में मुकर गया। वादी अभिनव सिंघल ने अपर सत्र न्यायाधीश 6 एमपी-एमएलए कोर्ट में बयान दिया कि न तो अपहरण हुआ था न ही उससे रंगदारी मांगी गई थी। वादी का कहना है कि वह अपने मन से पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह के घर पर गया था। जिसके बाद कोर्ट ने मामले में अगले गवाह सत्य प्रकाश को तलब किया है। सत्य प्रकाश को 21 अप्रैल को तलब किया गया है। 

ज्ञात हो कि पिछली सुनवाई के दौरान धनंजय और संतोष विक्रम ने आरोप मुक्ति प्रार्थना पत्र दिया था कि वादी पर दबाव डाल एफआईआर को दर्ज करवाया गया था। इसी के साथ उच्च अधिकारियों के दबाव में ही चार्जशीट को भी दाखिल किया गया। वादी ने 164 के दिये बयान में भी घटना का समर्थन नहीं किया। शासकीय अधिवक्ता ने इसको लेकर लिखित आपत्ति दाखिल की। शासकीय अधिवक्ता का तर्क था कि वादी की लिखित शिकायत पर ही एफआईआर हुई। 

Latest Videos

अभिनव ने कोर्ट में दिया बयान 
अभिनव सिंघर ने एमपी एमएलए कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि वह अपनी स्वेच्छा से धनंजय सिंह के था न ही उससे किसी भी तरह की रंगदारी की मांग की गई थी। जिसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस की विवेचना पर ही प्रश्नचिन्ह लग गया है। कोर्ट ने इस मामले में दूसरे गवाह सत्य प्रकाश को अब तलब किया है। सत्य प्रकाश को 21 अप्रैल को तलब किया गया है। 

क्या था पूरा मामला 
10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में अभिनव सिंघल ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर एफआईआर दर्ज करवाई थी। उनके साथ ही विक्रम पर एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि संतोष विक्रम दो साथियों के साथ वादी का अपहरण कर उन्हें पूर्व सांसद के आवास पर ले गए। जहां धनंजय सिंह ने पिस्टल लेकर गालियां देते हुए कम गुणवत्ता की सामग्री की आपूर्ति करने का दवाब बनाया. इसी के साथ इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दी और रंगदारी भी मांगी। मामले में एफआईआर दर्ज होने पर धनंजय सिंह की गिरफ्तारी हुई थी। 

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद केस को लेकर कोर्ट ने किया कमिश्नर नियुक्त, 19 अप्रैल को होगा दौरा

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री