पेड़ से टकराई कार, 3 लोगों की मौत, दूल्हा समेत 4 रिश्तेदारों की हालत नाजुक

Published : May 14, 2021, 10:48 AM ISTUpdated : May 14, 2021, 11:02 AM IST
पेड़ से टकराई कार, 3 लोगों की मौत, दूल्हा समेत 4 रिश्तेदारों की हालत नाजुक

सार

इटावा जिले के भगवानपुरा निवासी ब्रजराज सिंह के बेटे सौरभ की बारात गुरुवार की रात एटा जा रही थी अर्टिका कार में दूल्हा सौरभ सहित आठ लोग बैठे थे। देर रात सिरसागंज के कठफोरी चौकी क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही अचानक किसी वाहन के सामने आने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटकर पेड़ से टकरा गई।   

फिरोजाबाद (Uttar Pradesh) । बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दूल्हे समेत चार लोग घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर होने पर सभी को आगरा ले जाया गया। वहीं, हादसे के कारण फिलहाल, शादी भी कैसिंल कर दी गई है। 

यह है पूरा मामला
इटावा जिले के भगवानपुरा निवासी ब्रजराज सिंह के बेटे सौरभ की बारात गुरुवार की रात एटा जा रही थी। दूल्हा सौरभ की कार देर रात सिरसागंज के कठफोरी चौकी क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर पलटकर पेड़ से टकरा गई। 

घायलों ने सुनाई पूरी कहानी
पुलिस के मुताबिक घायल लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि खेमपाल निवासी जसराना जसवंतनगर की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायल हुए दूल्हा सौरभ के अलावा योगेंद्र (26) निवासी डिटौली थाना हसायन जिला एटा और योगेश (22) निवासी घनश्यामपुर निधौलीकला एटा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से इटावा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में योगेंद्र और योगेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, 4 अन्य घायलों को इलाज के लिए आगरा ले जाया गया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP-CAMP से बदलेगी हवा की सेहत: 304 मिलियन डॉलर की परियोजना से प्रदूषण पर नियंत्रण
महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात