पेड़ से टकराई कार, 3 लोगों की मौत, दूल्हा समेत 4 रिश्तेदारों की हालत नाजुक

इटावा जिले के भगवानपुरा निवासी ब्रजराज सिंह के बेटे सौरभ की बारात गुरुवार की रात एटा जा रही थी अर्टिका कार में दूल्हा सौरभ सहित आठ लोग बैठे थे। देर रात सिरसागंज के कठफोरी चौकी क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही अचानक किसी वाहन के सामने आने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटकर पेड़ से टकरा गई। 
 

फिरोजाबाद (Uttar Pradesh) । बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दूल्हे समेत चार लोग घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर होने पर सभी को आगरा ले जाया गया। वहीं, हादसे के कारण फिलहाल, शादी भी कैसिंल कर दी गई है। 

यह है पूरा मामला
इटावा जिले के भगवानपुरा निवासी ब्रजराज सिंह के बेटे सौरभ की बारात गुरुवार की रात एटा जा रही थी। दूल्हा सौरभ की कार देर रात सिरसागंज के कठफोरी चौकी क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर पलटकर पेड़ से टकरा गई। 

Latest Videos

घायलों ने सुनाई पूरी कहानी
पुलिस के मुताबिक घायल लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि खेमपाल निवासी जसराना जसवंतनगर की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायल हुए दूल्हा सौरभ के अलावा योगेंद्र (26) निवासी डिटौली थाना हसायन जिला एटा और योगेश (22) निवासी घनश्यामपुर निधौलीकला एटा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से इटावा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में योगेंद्र और योगेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, 4 अन्य घायलों को इलाज के लिए आगरा ले जाया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आतिशी के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश #Shorts