गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया कन्या पूजन, जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कन्या पूजन किया। इससे पहले उन्होंने जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को भी सुना। वहीं प्रवास के दौरान उन्होंने गुल्लू और कालू का भी दुलार किया। 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी पर गोरखपुर में जनता दरबार लगाया। आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना गया। रविवार को सुबह गोरखनाथ मंदिर में यह जनता दरबार हिंदू सेवाश्रम में लगाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री की ओर से अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी के साथ न्याय होना चाहिए। 

जमीन विवाद के सामने आए अधिक मामले 
सीएम के जनता दरबार में पहुंचे ज्यादातर लोगों के मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए थे। वहीं कुछ लोग इलाज के लिए धन देने की सिफारिश के लिए भी वहां आए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 100 से अधिक लोगों की समस्याओं को सुना। इन लोगों में से ज्यादातर लोगों के मामले जमीन-जायदाद और इलाज से संबंधित ही थे। 

Latest Videos

'धन आभाव में किसी का न रुके इलाज'
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन के दौरान मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण का निर्देश दिया। इसी के साथ इलाज के लिए जो लोग धन की मांग को लेकर पहुंचे थे उनकी समस्याओं को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा गया। अधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिए गए कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन आभाव में न रुकने पाए। 

सीएम योगी ने किया कन्या पूजन 
सीएम योगी ने जनता दरबार में समस्याओं को सुनने के बाद कन्या पूजन भी किया। सीएम हर बार नवरात्रि में यहां कन्या पूजन करते हैं। इसी कड़ी में रविवार को भी जनता दरबार के बाद कन्या पूजन किया गया। 

गुल्लू और कालू का किया दुलार 
गोरखपुर प्रवास के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह गुल्लू और कालू का दुलार भी किया। इसके बाद उन्होंने आई हुई जनता की समस्याओं को सुना। जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया। हालांकि इस दौरान प्राथमिकता के आधार पर उन समस्याओं को देखने को कहा गया जिसमें इलाज के लिए धन की गुजारिश की गई थी। सीएम ने कहा कि धन के आभाव में किसी का भी इलाज नहीं रुकना चाहिए। 

जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के पीछे बताई ये वजह

घर जा रहे तीन युवक पहुंच गए सलाखों के पीछे, इंडिगो फ्लाइट में अश्लीलता पड़ गई भारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज