
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रेमी से नाराज युवती ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। दरअसल, मुहल्ला अहाता हकीम निवासी समीर का एक युवती से प्रम-प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवती अक्सर अपने प्रेमी समीर के घर आया-जाया करती थी। दोनों के बीच में अवैध संबंध थे। जिसके चलते युवती प्रेग्नेंट हो गई थी। जब युवती ने इस बात की जानकारी समीर को दी तो धीरे-धीरे वह युवती से किनारा करने लगा। युवकी समीर से शादी करना चाहती है। लेकन समीर ने उससे शादी के लिए इनकार कर दिया था। जिससे नाराज युवती ने अपने प्रेमी पर चाकू से हमला कर दिया।
गर्भवती होने पर प्रेमी ने किया शादी से इंकार
यह मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र की काशारीम कालोनी का है। युवती के परिजनों को जब उसके प्रेग्नेंट होने की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत समीर के परिजनों से कर दी। समीर के परिजनों को युवती के गर्भवती होने की जानकारी हुई तो दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिश की जाने लगी। युवती के परिजन समीर को शादी के लिए मना रहे थे। शादी के लिए तैयार न होने पर युवती ने शुक्रवार दोपहर खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया। वहीं युवती की मां ने उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में दुष्कर्म के मामले में FIR दर्ज करवाई है।
घायल युवक की हालत गंभीर
वहीं पुलिस इस पूरी घटना में चाकू से हमला किए जाने को संदिग्ध मान रही है। घायल प्रेमी ने आरोप लगाया है कि शादी से इन्कार करने पर युवती ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने समीर के खिलाफ दुष्कर्म और विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर ली है। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा के अनुसार, मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।