लॉक डाउन में परेशान पिता ने उठाया खौफनाक कदम, बेटे को जहर खिलाने के बाद खुद भी खाया

मृतक के परिजनों के दबी जुबान के अनुसार पिता चार वर्ष से एक लंबी बीमारी से लड़ रहा था। पत्नी की मौत दो वर्ष पूर्व ही चुकी है। जिसे लेकर हमेशा तनाव में रहता था। वहीं, मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जौनपुर (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन के कारण सबकुछ ठप पड़ा हुआ है। इससे गरीबों के सामने काफी दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, पत्नी की मौत और खुद की बीमारी के कारण तनाव में चल रहे एक पिता ने खौफनाक कदम उठा लिया। अपने 12 साल के बेटे को जहर खिलाने के बाद खुद भी खा लिया। जिससे दोनों की हालत खराब हो गई। जानकारी होने पर लोग जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटे की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। यह घटना गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर ठकुरची की है। 

यह है पूरा मामला
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर ठकुरची गांव निवासी कोमल यादव (38) ने पहले बेटे आदित्य यादव (12) को विषाक्त पदार्थ खिलाया। इसके बाद फिर खुद खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। दोनों बाप-बेटे को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल जौनपुर ले गए। जहां पर इलाज के दौरान कोमल यादव ने दम तोड़ दिया। वहीं, डाक्टरों ने आदित्य की हालत नाज़ुक देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

Latest Videos

तनाव में रहता था कोमल
मृतक के परिजनों के दबी जुबान के अनुसार कोमल विगत चार वर्ष एक लंबी बीमारी से लड़ रहा था। पत्नी की मौत दो वर्ष पूर्व ही चुकी है। जिसे लेकर हमेशा तनाव में रहता था। वहीं, मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहले चाय बेचता था पिता
कोमल यादव पहले चाय की दुकान चलाता था। कुछ समय पहले वह कमाई के लिए मुंबई चला गया। वहां गंभीर बीमारी से पीड़ित हुआ तो घर वापस आ गया। यहीं पर बड़े बेटे परिवार के साथ रहता था। खेती करके किसी प्रकार परिवार चल रहा था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina