मिड डे मील बनाते समय ईयर फोन पर गाना सुन रही थी महिला, भगोने में गिरकर 3 साल की छात्रा की मौत

Published : Feb 04, 2020, 08:59 AM ISTUpdated : Feb 04, 2020, 01:34 PM IST
मिड डे मील बनाते समय ईयर फोन पर गाना सुन रही थी महिला, भगोने में गिरकर 3 साल की छात्रा की मौत

सार

जांच में ये बात सामने आई कि मृत लड़की पढ़ने की जिद करके अपने भाइयों के साथ स्कूल गई थी। वहीं, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के साथ ही मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।  

मीरजापुर (Uttar Pradesh) । सरकारी प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील के लिए बनाई जा रही सब्जी के गर्म भगोने में गिरकर गंभीर रूप से झुलसी आंचल (3) की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब रसोइयां कान में ईयर फोन लगाकर गाना सुन रही थी।

इस तरह हुआ हादसा
रामपुर अतरी प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए मिड डे मील बनाया जा रहा था। इस दौरान वहां तैनात रसोईयां ईयर फोन लगाकर गाना सुनने में व्यस्त थी। इसी दौरान पढ़ने की जिद करके अपने भाइयों के साथ गांव की ही 3 वर्षीय बालिका आंचल वहां पहुंच गई। रसोइयां के ध्यान न देने पर वह बनाई जा रही सब्जी के भगोने में गिर गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, आरोप है कि घटना के बाद रसोइयां मौके से भाग गई।

जिद्द कर आती थी पढ़ने
जांच में ये बात सामने आई कि मृत आंचल पढ़ने की जिद करके अपने भाइयों के साथ स्कूल गई थी। वहीं, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के साथ ही मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

स्कूल की छात्रा नहीं थी लड़की
मिर्जापुर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, 'मामला मेरी जानकारी में आया है। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मिलने के बाद मैं इसकी जांच कराऊंगा। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जहां तक मुझे बताया जा रहा है कि लड़की स्कूल की छात्रा नहीं थी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!