सहारनपुर में दो सगे भाइयों ने नाबालिग छात्रा को किडनैप कर किया रेप, पिता ने दर्ज कराई शिकायत

Published : Dec 06, 2021, 03:54 PM IST
सहारनपुर में दो सगे भाइयों ने नाबालिग छात्रा को किडनैप कर किया रेप, पिता ने दर्ज कराई शिकायत

सार

रेप की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के एक जिले में दो सगे भाइयों ने 10वीं की छात्रा को किडनैप कर लिया। फिर उसे बेहोश कर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता के पिता ने दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।  

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में दो सगे भाइयों द्वारा 10वीं (10th) कक्षा की एक छात्रा (student) से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार (gang rape) किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा (Atul sharma) ने  बताया कि गंगोह थानाक्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली नाबालिग किशोरी (minor) के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि दो पड़ोसी युवकों ने तमंचे का भय दिखाकर उसकी बेटी का अपहरण किया और फिर उसका बलात्कार किया। 

तमंचे के बल पर किया किडनैप फिर किया रेप
शर्मा ने बताया कि तहरीर में आरोप लगाया गया है कि छात्रा जब अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, तभी दोनों भाई वहां पहुंचे और उन्होंने तमंचे का भय दिखाकर उसका अपहरण कर लिया। उन्होंने बताया कि युवक उसे अपने घर ले गए और नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद दोनों भाइयों ने उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने परिजन को घटना के बारे में बताया। पीड़िता के परिजन ने दोनों युवकों के खिलाफ गंगोह थाने में तहरीर दी। पुलिस ने छात्रा की चिकित्सकीय जांच कराई है। शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर