अनिल कपूर की नायक फिल्म की तर्ज पर मथुरा निवासी एक युवक ने एक दिन या एक घंटे के लिए सीएम बनने की मांग की है। युवक ने बताया कि उसे मदद की जरूरत है लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है।
मथुरा: अनिल कपूर की नायक फिल्म किसे याद नहीं होगी। इस फिल्म में उन्हें एक दिन का सीएम बनाया गया था। जिसके बाद उन्होंने अपने काम से जनता का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को दर्शकों का भी खूब प्यार मिला था। ठीक इसी तरह उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला निवासी एक युवक ने सीएम बनने की मांग कर डाली है। मथुरा निवासी शख्स ने आईजीआरएस पोर्टल अपनी मांग रखते हुए कहा कि उसे एक दिन या एक घंटे के लिए सीएम बनना है। उसकी यह मांग देख कर अफसर हैरान रह गए हैं।
युवक ने की सीएम बनने की मांग
मथुरा निवासी युवक राजेश कुमार का कहना है कि उसे एक दिन या एक घंटे के लिए सीएम बनना है। यही उसके जीवन का लक्ष्य है। आईजीआरएस पोर्टल पर डाले गए आवेदन पत्र में युवक ने अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी डाली है। युवक की इस अजीब मांग को डीएम मथुरा के पास भेज दिया गया है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि डीएम इस मांग के बदले मामले पर क्या कार्यवाही करते हैं। युवक ने बताया है कि उसे मदद की जरूरत है। लेकिन कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा है।
अधिकारियों ने मामले को बताया हस्यास्पद
बीते 1 सितंबर को युवक द्वारा किए गए इस आवेदन को जिलाधिकारी मथुरा के लिए आगे बढ़ाया गया है। 15 दिनों के अंदर यानी कि 16 सितंबर तक इस मामले का निस्तारण किया जाना है। वहीं दूसरी ओर आईजीआरएस प्रकोष्ठ के प्रभारी का इस पूरे मामले पर कहना है कि यह एक हास्यास्पद शिकायत है और IGRS जागरुक लोगों का प्लेटफॉर्म है। इस तरह की शिकायत कर युवक अपना और वास्तविक शिकायतकर्ताओं का भी समय बर्बाद कर रहा है। हालांकि अब जिलाधिकारी ही इस मामले पर कार्यवाही तय करेंगे।
मथुरा डीएम तय करेंगे कार्यवाही
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय के अनुसार, आवेदक के पत्र को जिलाधिकारी को अग्रसित कर मामले की जांच कि जाएगी कि आखिर इस तरह का आवेदन करने वाले युवक को क्या समस्या है। क्योंकि युवक का कहना है कि उसे मदद कि आवश्यकता है लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है। किसी भी समस्या का समाधान नियमानुसार ही किया जाएगा।