थाने में दरोगा ने दिव्यांग को जूतों से पीटा, आहत होकर उसने पेट्रोल डालकर लगा ली आग, मौत


थाने में पिटाई से दिव्यांग जगरनाथ काफी आहत था। शाम करीब सात बजे घर पहुंचने पर उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। 90 फीसदी झुलस चुके जगरनाथ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। यहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2019 4:39 AM IST / Updated: Dec 24 2019, 11:09 AM IST

महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) । दरोगा के थाने में  दिव्यांग को जूते से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इससे आहत दिव्यांग ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। जिसकी उपचार के दौरान गोरखपुर मेडिकल कालेज में मौत हो गई है।

पड़ोसी से हुआ था विवाद, आई थी पुलिस
शीतलापुर निवासी दिव्यांग जगरनाथ उपाध्याय (24) का पड़ोस की एक महिला से सोमवार की सुबह झगड़ा हो गया था। महिला ने मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। दिव्यांग के भाई अमरनाथ उपाध्याय का कहना है कि पुलिस ने दोपहर बाद जगरनाथ को थाने बुलाकर पीटा। आरोप है कि एक दारोगा ने जूते से उसकी पिटाई कर दी। 

Latest Videos

घर पहुंचने पर लगाई आग
थाने में पिटाई से दिव्यांग जगरनाथ काफी आहत था। शाम करीब सात बजे घर पहुंचने पर उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। 90 फीसदी झुलस चुके जगरनाथ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। यहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

एसपी ने दिए जांच के आदेश
थाना प्रभारी निरीक्षक बिहागड़ सिंह का कहना है कि दिव्यांग को थाने बुलाकर केवल समझाया गया था। मारपीट का आरोप निराधार है। वहीं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। पिटाई की बात सही निकली तो दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee