
लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अगले शैक्षिक सत्र में छात्र-छात्राएं डेस्क बेंच पर बैठकर पढ़ाई कराने की तैयारी है। बच्चों को टाटपट्टी पर नहीं बैठना पड़ेगा। इसके लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत तेजी से कार्य किया जा रहा है। स्कूलों की मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के 19 बिंदुओं में से अधिकांश कार्य अगस्त माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, डेस्क बेंच सहित पांच कार्य अगले साल मार्च माह तक पूरा किए जाएंगे।
सरकार ने दो साल पहले दिये थे निर्देश
कोरोना के चलते ये कार्य नहीं हो पाया था, जिसके लेकर प्रदेश सरकार ने अब प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प करने में तेज़ी दिखाना शुरू किया है। हर विद्यालय सुविधाओं की सूचना प्रेरणा पोर्टल पर हर माह अपलोड करता रहा, चार साल में मई माह तक मूलभूत सुविधाओं में से 78.9 फीसद औसत कार्य पूरा हो जायेगा।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने जिला अधिकारी को लिखा पत्र
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में लिखा कि 'विद्यालयों के अवशेष कार्य किन विभागों को कब तक पूरा कराना है समय सारिणी तय कर दी गई है। साथ ही इसके लिए धन का इंतजाम किन वित्तीय विभागों से होना है इसका भी उल्लेख किया गया है। ज्ञात हो कि सरकार ने स्कूलों को समग्र शिक्षा, ग्राम पंचायत निधि, जिला खनिज निधि, स्मार्ट सिटी, सीएसआर सहित माध्यमों से वित्त पोषण होना है।
स्कूलों में होंगे कई तरह के कार्य
इस स्कीम के तहते स्कूलों को अपडेट करने के लिए कई तरह के काम किये जायेंगे। जिसमें कि साफ पीने के पानी का इंतज़ाम होगा, बालकों के शौचालय होगा, बालिकाओं के शौचालय होगा, टाटपट्टी की जगह अब डेस्क और बेंच की सुविधा होगी। स्कूल में बाउंड्रीवॉल और गेट बनाया जायेगा। बच्चों को गर्मी में किसी प्रकार की कोी दिक्कत ना हो उसके लिए बिजली का भी बंदोबस्त होगा। खाने पीने के लिए रसोई घर होगा जहां पर बच्चों को साफ खाना मिल सकेगा।
यूपी बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक तारीख का हुआ ऐलान, जानिए कब आएगा परीक्षा परिणाम
यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।