प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया-कैसे काल बनी बस, पिता-पुत्र समेत 10 को रौंदा, 6 की मौके पर मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ड्राइवर नशे में था। वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे के बाद ड्राइवर बस मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 

मुजफ्फरनगर (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन की वजह से पैदल ही घर के लिए निकले प्रवासी श्रमिक को काल बने रोडवेज बस ने रौंद दिया। इस हादसे में पिता-पुत्र सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बता दें मृतक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो पंजाब में मजदूरी करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी सड़क किनारे चल रहे थे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ बस रौंदती चली गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस ने 10 लोगों को कुचल दिया। ड्राइवर नशे में दिख रहा था। हादसे के बाद ड्राइवर कूदकर फरार हो गया। यह हादसा घलौली चेकपोस्ट और रोहाना टोल प्लाजा के बीच में हुआ।

यह है मरने वालों की सूची
हरेक सिंह (52) पुत्र जमादार सिंह
विकास (22) पुत्र हरेक सिंह
गुड्डू (18) पुत्र बूंदा नंदराय
वासुदेव (22) पुत्र जवाहर सिंह
हरीश साहनी (42) पुत्र मती साहनी
वीरेंद्र (28) पुत्र श्यामनाथ निवासी
(सभी गोपालगंज बिहार के निवासी थे।)

Latest Videos

यह है पूरा मामला
बिहार के मजदूर पंजाब में काम करते थे। लॉकडाउन के कारण भूखमरी की समस्या आने लगी, जिसके कारण वे पैदल ही समूह में घर के लिए निकल पड़े। वे सड़क किनारे पटरी से पैदल अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, तभी ताज डिपो की रोडवेज बस ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। इनमें सुशील और रामजीत को जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया। 

ड्राइवर मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ड्राइवर नशे में था। वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे के बाद ड्राइवर बस मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk