प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया-कैसे काल बनी बस, पिता-पुत्र समेत 10 को रौंदा, 6 की मौके पर मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ड्राइवर नशे में था। वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे के बाद ड्राइवर बस मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2020 3:47 AM IST

मुजफ्फरनगर (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन की वजह से पैदल ही घर के लिए निकले प्रवासी श्रमिक को काल बने रोडवेज बस ने रौंद दिया। इस हादसे में पिता-पुत्र सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बता दें मृतक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो पंजाब में मजदूरी करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी सड़क किनारे चल रहे थे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ बस रौंदती चली गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस ने 10 लोगों को कुचल दिया। ड्राइवर नशे में दिख रहा था। हादसे के बाद ड्राइवर कूदकर फरार हो गया। यह हादसा घलौली चेकपोस्ट और रोहाना टोल प्लाजा के बीच में हुआ।

यह है मरने वालों की सूची
हरेक सिंह (52) पुत्र जमादार सिंह
विकास (22) पुत्र हरेक सिंह
गुड्डू (18) पुत्र बूंदा नंदराय
वासुदेव (22) पुत्र जवाहर सिंह
हरीश साहनी (42) पुत्र मती साहनी
वीरेंद्र (28) पुत्र श्यामनाथ निवासी
(सभी गोपालगंज बिहार के निवासी थे।)

Latest Videos

यह है पूरा मामला
बिहार के मजदूर पंजाब में काम करते थे। लॉकडाउन के कारण भूखमरी की समस्या आने लगी, जिसके कारण वे पैदल ही समूह में घर के लिए निकल पड़े। वे सड़क किनारे पटरी से पैदल अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, तभी ताज डिपो की रोडवेज बस ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। इनमें सुशील और रामजीत को जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया। 

ड्राइवर मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ड्राइवर नशे में था। वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे के बाद ड्राइवर बस मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt