प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया-कैसे काल बनी बस, पिता-पुत्र समेत 10 को रौंदा, 6 की मौके पर मौत

Published : May 14, 2020, 09:17 AM IST
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया-कैसे काल बनी बस, पिता-पुत्र समेत 10 को रौंदा, 6 की मौके पर मौत

सार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ड्राइवर नशे में था। वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे के बाद ड्राइवर बस मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

मुजफ्फरनगर (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन की वजह से पैदल ही घर के लिए निकले प्रवासी श्रमिक को काल बने रोडवेज बस ने रौंद दिया। इस हादसे में पिता-पुत्र सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बता दें मृतक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो पंजाब में मजदूरी करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी सड़क किनारे चल रहे थे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ बस रौंदती चली गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस ने 10 लोगों को कुचल दिया। ड्राइवर नशे में दिख रहा था। हादसे के बाद ड्राइवर कूदकर फरार हो गया। यह हादसा घलौली चेकपोस्ट और रोहाना टोल प्लाजा के बीच में हुआ।

यह है मरने वालों की सूची
हरेक सिंह (52) पुत्र जमादार सिंह
विकास (22) पुत्र हरेक सिंह
गुड्डू (18) पुत्र बूंदा नंदराय
वासुदेव (22) पुत्र जवाहर सिंह
हरीश साहनी (42) पुत्र मती साहनी
वीरेंद्र (28) पुत्र श्यामनाथ निवासी
(सभी गोपालगंज बिहार के निवासी थे।)

यह है पूरा मामला
बिहार के मजदूर पंजाब में काम करते थे। लॉकडाउन के कारण भूखमरी की समस्या आने लगी, जिसके कारण वे पैदल ही समूह में घर के लिए निकल पड़े। वे सड़क किनारे पटरी से पैदल अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, तभी ताज डिपो की रोडवेज बस ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। इनमें सुशील और रामजीत को जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया। 

ड्राइवर मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ड्राइवर नशे में था। वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। हादसे के बाद ड्राइवर बस मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी