राजीव राय के दावों के बीच आयकर विभाग का खुलासा, 'छापेमारी में घर से मिले करोड़ों की टैक्स चोरी के प्रमाण'

 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेताओं के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद रविवार को अखिलेश यादव के साथ प्रेसवार्ता करते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव ने दावा किया कि उनके घर से 17 हजार रुपए के अलावा कुछ नहीं मिला। इसी बीच आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जांच में करोड़ों के कर चोरी के प्रमाण मिले हैं। इस दौरान 14 निजी व सार्वजनिक बैंकों में दो दर्जन से ज्यादा लॉकरों को सीज किया गया। 

लखनऊ: बीते शनिवार सुबह राजधानी लखनऊ से लेकर यूपी के कई जिलों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के करीबी नेताओं के घर आयकर विभाग (Income tax department) की छापेमारी हुई थी, जिसके बाद रविवार को अखिलेश यादव के साथ प्रेसवार्ता (press confrence) करते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव ने दावा किया कि उनके घर से 17 हजार रुपए के अलावा कुछ नहीं मिला। इसी बीच आयकर विभाग ने सपा प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव के दावों को खारिज करते हुए छापेमारी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जांच में करोड़ों के कर चोरी के प्रमाण मिले हैं। इस दौरान 14 निजी व सार्वजनिक बैंकों में दो दर्जन से ज्यादा लॉकरों को सीज किया गया। प्रारंभिक जांच में सपा नेता के बेंगलुरु में संचालित स्कूल और कॉलेजों में डोनेशन के माध्यम से करोड़ों का हेरफेर के सबूत मिले हैं। इसे कई शहरों में रियल एस्टेट में निवेश किया गया है। पूर्वांचल के शहरों के साथ लखनऊ में भी करोड़ों रुपये की संपत्तियों के कागजात मिले हैं। ये परिवार की महिलाओं व परिजनों के नाम से हैं। 

अधिकारियों की पूछताछ में सपा नेता ने बताया कि उन्होंने कई कंपनियों में करोड़ों की फंडिंग की है। लेकिन उनका नाम कागजों में नहीं है। जबकि उस कंपनी के लाभ में उन्होंने 50 फीसदी तक हिस्सा तय किया हुआ है। जांच बेंगलुरु से उप निदेशक जांच एम जैन के अलावा बनारस से जेपी चौबे, राकेश कुमार श्रीवास्तव, गोपीनाथ चौबे शामिल रहे।

Latest Videos

15 घंटे तक चली इनकम टैक्स की छापेमारी
आपको बता दें कि सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय के कैंप कार्यालय पर शनिवार सुबह सात बजे से शुरू हुई आईटी विभाग की छापेमारी देर रात पौने 12 बजे तक चलती रही। सुबह छापेमारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। इस दौरान अधिकारियों पर फंसाने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों के लैपटॉप भी कार्यकर्ताओं ने चेक किए। 

शनिवार सुबह नौ वाहनों से दो दर्जन से अधिक अधिकारी शहर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी तहसील के पास राजीव राय के कैंप कार्यालय पहुंचे। अंदर घुसने के बाद टीम के सदस्यों ने राजीव राय से पूछताछ शुरू की। टीम के सदस्यों ने राय के कंप्यूटर का हार्ड डिस्क कब्जे में ले लिया। उनके मोबाइल का क्लोन भी लिये जाने के बात सामने आ रही है। 

राजीव राय ने किया महज 17 हजार रुपए मिलने का दावा
इनकम टैक्स विभाग के छापेमारी के बाद समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजीव राय ने दावा किया है कि 15 घंटे तक की छानबीन करने के बाद टीम को उनके घर से महज 17 हजार रुपये ही मिले। राजीव राय ने आरोप लगाया है कि आयकर डिप्टी कमिश्नर नेता के वेश में मेरे बेडरूम में घुस आए। टीम ने मेरा फिजियोथेरेपी करने वाले डॉक्टर को भी टारगेट किया। राजीव ने कहा कि मुझसे पूछना था तो मेरे परिवार को पूरा दिन बंधक क्यों बनाकर रखा गया।

राजीव ने आगे कहा कि मेरा दुर्भाग्य ये है कि मैं उस जाती से हूं जिसे मुख्यमंत्री पसंद नहीं करते। राजीव ने कोरोना काल के दौरान किए मदद गिनाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान मैंने अन्नपूर्णा संस्था बनाकर सभी की मदद की। मलेशिया में बच्चे फंसे हुए थे उनकी मदद की।

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts