खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के होगा भारत-अफ्रीका का मैच , दर्शकों के टिकट के पैसे वापस करेगी BCCI

Published : Mar 12, 2020, 07:03 PM ISTUpdated : Mar 12, 2020, 07:13 PM IST
खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के होगा भारत-अफ्रीका का मैच , दर्शकों के टिकट के पैसे वापस करेगी BCCI

सार

स्वास्थ्य विभाग के एलर्ट के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला मैच बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेला जाएगा। सूत्रों की माने तो BCCI ने इस पर फैसला ले लिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से  रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और WHO की ओर से जारी एडवायजरी के बाद ये फैसला लिया गया है। जानकारों की माने तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में  पहली बार ऐसा होगा जब दर्शकों की तालियों की गूंज के बगैर कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। 

लखनऊ(Uttar Pradesh ). स्वास्थ्य विभाग के एलर्ट के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला मैच बिना दर्शकों की मौजूदगी के खेला जाएगा। सूत्रों की माने तो BCCI ने इस पर फैसला ले लिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से  रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और WHO की ओर से जारी एडवायजरी के बाद ये फैसला लिया गया है। जानकारों की माने तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में  पहली बार ऐसा होगा जब दर्शकों की तालियों की गूंज के बगैर कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। 

बता दें कि आगामी 15 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच होना है। लेकिन प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस मैच में अपनी सेवाएं देने में असमर्थता जताई थी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने WHO द्वारा जारी एडवाइजरी का हवाला देते हुए कहा था कि भीड़ अधिक होने पर कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है। 

BCCI वापस करेगा 5 करोड़ के टिकट 
सूत्रों की माने तो कोरोना वायरस के खौफ के चलते बीसीसीआई ने अब तक बिके सभी टिकट वापस करने का निर्णय लिया है।बताया जा रहा है कि अब तक मैच के करीब पांच करोड़ रुपये के टिकट बिक चुके हैं। जिन्हें दर्शकों को वापस कर दिया जाएगा। जिसके बाद ये मैच केवल अधिकारियों के मौजूदगी में खेला जाएगा। इसमें दर्शकों का जाना प्रतिबंधित होगा। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर