जौहर यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज की जांच के लिए पहुंची टीम, सब जगह लगा था ताला, उल्टे पैर वापस लौटी

Published : Aug 05, 2019, 07:58 PM IST
जौहर यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज की जांच के लिए पहुंची टीम, सब जगह लगा था ताला, उल्टे पैर वापस लौटी

सार

यूनिवर्सिटी इंन्सपेक्शन के लिए पहुंची टीम खाली हाथ हाथ लौटी।


रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट, मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में बनाए जा रहे हैं 'मेडिकल कॉलेज जोहर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस' को मान्यता दिए जाने के संबंध में जांच टीम रामपुर पहुंची, जहां टीम को मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बंद मिला। टीम ने जांच का नोटिस देते हुए रिपोर्ट चस्पा की। मेडिकल टीम के पुलिस के साथ पहुंचने पर स्टूडेंट्स ने मुख्य द्वार पर ही प्रशासन की कार्यवाही का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। 

हर जगह लगा था ताला

 जौहर यूनिवर्सिटी में बनाए जा रहे, मेडिकल कॉलेज जौहर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस और उसका हॉस्पिटल, किस स्थिति में है, उसमें क्या उपकरण है, डॉक्टर मौजूद हैं या नहीं और मेडिकल कॉलेज बनाएं जाने के लिए आवश्यक शर्ते, इन सब बिंदुओं पर जांच करने के लिए 5 सदस्य टीम रामपुर पहुंची थी,जहां उन्हें सब कुछ बंद मिला। हॉस्पिटल में ताले लगे हुए थे ना कोई डॉक्टर था और न कोई मरीज। जांच टीम ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन वहां कोई जिम्मेदार नहीं उपलब्ध हुआ, जिसके चलते टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। आखिर 5 सदस्य टीम ने अपनी रिपोर्ट में सब कुछ बंद मिलने का उल्लेख करते हुए एक नोटिस जारी की।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा