जौहर यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज की जांच के लिए पहुंची टीम, सब जगह लगा था ताला, उल्टे पैर वापस लौटी

यूनिवर्सिटी इंन्सपेक्शन के लिए पहुंची टीम खाली हाथ हाथ लौटी।


रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट, मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में बनाए जा रहे हैं 'मेडिकल कॉलेज जोहर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस' को मान्यता दिए जाने के संबंध में जांच टीम रामपुर पहुंची, जहां टीम को मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बंद मिला। टीम ने जांच का नोटिस देते हुए रिपोर्ट चस्पा की। मेडिकल टीम के पुलिस के साथ पहुंचने पर स्टूडेंट्स ने मुख्य द्वार पर ही प्रशासन की कार्यवाही का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। 

हर जगह लगा था ताला

Latest Videos

 जौहर यूनिवर्सिटी में बनाए जा रहे, मेडिकल कॉलेज जौहर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस और उसका हॉस्पिटल, किस स्थिति में है, उसमें क्या उपकरण है, डॉक्टर मौजूद हैं या नहीं और मेडिकल कॉलेज बनाएं जाने के लिए आवश्यक शर्ते, इन सब बिंदुओं पर जांच करने के लिए 5 सदस्य टीम रामपुर पहुंची थी,जहां उन्हें सब कुछ बंद मिला। हॉस्पिटल में ताले लगे हुए थे ना कोई डॉक्टर था और न कोई मरीज। जांच टीम ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन वहां कोई जिम्मेदार नहीं उपलब्ध हुआ, जिसके चलते टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। आखिर 5 सदस्य टीम ने अपनी रिपोर्ट में सब कुछ बंद मिलने का उल्लेख करते हुए एक नोटिस जारी की।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!