यूपी के डीजीपी ओपी सिंह के रिटायर होने के बाद शुक्रवार को आईपीएस अफसर हितेश चंद्र अवस्थी ने कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाला। ओपी सिंह की विदाई के दौरान उन्हें शाही तरीके से पारंपरिक परेड के साथ विदाई दी गई।
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी के डीजीपी ओपी सिंह के रिटायर होने के बाद शुक्रवार को आईपीएस अफसर हितेश चंद्र अवस्थी ने कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाला। ओपी सिंह की विदाई के दौरान उन्हें शाही तरीके से पारंपरिक परेड के साथ विदाई दी गई।
कौन हैं कार्यवाहक डीजीपी हितेश चंद्र
हितेश चंद्र अवस्थी 1985 बैच के आईपीएस अफसर हैं। साफ सुथरी छवि के अफसरों में इनकी गिनती होती है। करीब 14 साल तक ये सीबीआई में भी तैनात रह चुके हैं। बता दें, 1983 बैच के आईपीएस ओम प्रकाश सिंह ने 23 जनवरी, 2018 को यूपी के डीजीपी का पदभार संभाला था। अधिवर्षता आयु पूरी हो जाने के कारण वे 31 जनवरी को रिटायर हो गए।
डीजीपी की दौड़ में इनका नाम भी था शामिल
बता दें, आयोग को यूपी के नए डीजीपी के लिए जिन अफसरों की सूची भेजी जा गई थी, उसमें 1984 बैच के आईपीएस एपी महेश्वरी का नाम पहले नंबर पर था जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में डीजी हैं। इसके बाद यूपी में विजिलेंस में तैनात 1985 बैच के हितेश चंद्र अवस्थी का नाम इय लिस्ट में शामिल था। इनके अलावा अन्य सीनियर अफसरों का नाम इस लिस्ट में शामिल है।