स्कूल में सरस्वती वंदना की बजाए कराई गई मदरसे वाली प्रार्थना, सस्पेंड प्रिंसिपल ने बताई ये वजह

Published : Oct 16, 2019, 04:34 PM IST
स्कूल में सरस्वती वंदना की बजाए कराई गई मदरसे वाली प्रार्थना, सस्पेंड प्रिंसिपल ने बताई ये वजह

सार

यूपी के पीलीभीत में एक प्राथमिक स्कूल में सरस्वती वंदना की बजाए मदरसे वाली प्रार्थना कराने का मामला सामने आया है। मामला सही पाए जाने पर स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

पीलीभीत (Uttar Pradesh). यूपी के पीलीभीत में एक प्राथमिक स्कूल में सरस्वती वंदना की बजाए मदरसे वाली प्रार्थना कराने का मामला सामने आया है। मामला सही पाए जाने पर स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

क्या है पूरा मामला
डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया, बीसलपुर इकाई के विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं (विहिप) ने बीसलपुर प्राथमिक विद्यालय को लेकर उपजिलाधिकारी सौरभ दुबे से शिकायत की थी। प्रिंसिपल फुरकान अली पर स्कूल में जबरन बच्चों से सरस्वती वंदना की जगह मदरसे की दुआ प्रार्थना कराने का आरोप लगाया था। साथ ही विहिप ने सरस्वती वंदना कराने की मांग की थी। मामले की जांच कराई गई। शिकायत सही पाए जाने पर प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही सभी स्कूलों में सरस्वती वंदना हो, इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।

बीएसए करा रहे जांच
बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र स्वरूप ने बताया, मामले की विभागीय जांच ब्लाक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार को सौंपी गई है। करीब एक हफ्ते में जांच पूरी हो जाएगी। उसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सस्पेंड प्रिंसिपल का क्या है कहना
बता दें, प्रधानाध्यापक फुरकान अली स्कूल में बतौर प्रधानाचार्य तैनात थे। स्कूल में बच्चों के इस्लामिक प्रार्थना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे खुद फुरकान ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, कुछ लोग मामले को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं। मेरे साथ अन्याय किया जा रहा है। स्कूल में मुस्लिम बच्चों की संख्या ज्यादा है। बच्चों के कहने पर ही मदरसे वाली प्रार्थना कराई। पिछले 8 साल से स्कूल में मदरसे वाली प्रार्थना ही कराई जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिंदा दफनाने जा रहा था अपने ही 3 बच्चे… पड़ोसियों की सूचना ने टल गई बड़ी त्रासदी
शुभम जायसवाल की तलाश तेज: ईडी ने 25 ठिकानों पर मारी दबिश, बड़े खुलासों की उम्मीद