जालौन: आशिकी के चक्कर में पत्नी बनी कातिल,अपने ही सुहाग के साथ इस घटना को दिया अंजाम

जालौन पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए महिला और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने बताया अवैध संबंध के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था। इस मामले में दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

जालौन: जालौन उत्तर प्रदेश के अंदर घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन कुछ ना कुछ होता हुआ दिखता है। अब सूबे के जालौन जिलें की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां पर आशिकी का मामला सामने आया है और आशिकी के चक्कर में पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है।

पुलिस ने इस मामले का किया खुलासा
जालौन पुलिस के एक बड़ा कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी महिला और  उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध संबंधों के चलते महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था।  गला दबाकर हत्या की गई थी फिर शव को पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया था।

Latest Videos

जानिए क्या है पूरा मामला 
यह मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर कुदारी का है, जहां 3 मई को नाले में एक युवक का शव मिला था। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू की तो धीरे-धीरे शक की सुई पत्नी की तरफ घूमती गई। इस दौरान पुलिस को आरोपियों के फरार होने की सूचना मिली। तुरंत ही दबिश देते हुए पुलिस ने हीरापुरा जगनेवा मोड़ के पास से महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। अभी भी एक अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

आरोपियों ने कबूला अपना गुनाह 
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने बताया कि 'दोनों ने मिलकर गला दबाया फिर हाथ पैर बांधकर शव को गाड़ी में डालकर मालंगा नाले में फेंक दिया। इस हत्या में प्रेमी का भाई भी शामिल था, जिसकी तलाश जारी है।' वहीं अब पुलिस अधिकारी का बयान सामने आया है। एसपी रवि कुमार ने बताया कि 'पुलिस को 3 मई के दिन मोहनपुर कुदारी में एक नाले में शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने जब बॉडी को नाले से बाहर निकाला तो देखा गया शव पत्थरों से बांधा गया था, ताकि वह ऊपर ना सकें। परिजनों के तहरीर पर जालौन कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसमें पुलिस की छानबीन में सामने आया कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी एवं उसके मौसेरा भाई ने हत्या कर लाश को नाले में फेंक दिया था।

साहिबाबाद: डीएलएफ में गर्भवती महिला की हत्या का खुलासा, इन दो शख्स ने उतारा मौत के घाट


  

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts