
जौनपुर: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां जनपद के सिकरारा इलाके के वनसभा गांव में दलित बस्ती में रहने वाले राम खेलावन के घर बिना कनेक्शन के ही एक लाख चार हजार का बिल पहुंच गया। वह इस भारी भरकर रकम का बिल मिलने के बाद काफी ज्यादा परेशान है। पीड़ित का कहना है कि उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।
दफ्तरों के चक्कर लगाकर थक चुका पीड़ित
आपको बता दें कि जौनपुर के सिकरारा इलाके के वनसभा गांव में दलित बस्ती निवासी राम खेलवान अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा-लगाकर थक चुके हैं। हालांकि इस मामले में उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। इस पूरे मामले में युवक को अब सीएम योगी आदित्यनाथ के ही अंतिम उम्मीद दिखाई पड़ रही है। इसी के चलते उन्होंने मामले में सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है।
बिना बिजली के एक लाख का आया बिल
पीड़ित ने बताया कि राम खेलावन के घर बिजली का कनेक्शन नहीं है। बावजूद इसके एक लाख से अधिक का बिल आ गया है। उनके घर के आसपास न ही बिजली का खंभा है न ही तार हैं। बिना एक भी बल्ब जलाए और पंखा चलाए उन पर इतना बिल जबरदस्ती लाद दिया गया है। इसके चलते ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित का कहना है कि वह अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा-लगाकर थक चुका है।
सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार
मामले को लेकर पीड़ित को अब उम्मीद की किरण सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ से ही दिखाई पड़ रही है। इसी के चलते पीड़ित ने मामले में सीएम योगी से गुहार लगाई है। जिससे उन्हें इस लाख के कर्ज से छुटकारा मिल सके। बिना सेवाओं के इस्तेमाल के ही वह इतने भारी-भरकर कर्ज में फंस गए हैं।
हिंदू जागरण मंच के नेता की हत्या कर लाश चौराहे पर लटकाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।