दलित बस्ती में न बिजली का खंभा न कनेक्शन, फिर भी भेजा एक लाख से ज्यादा का बिल, जानिए क्या है पूरा मामला

जौनपुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बिना कनेक्शन के ही परिवार को एक लाख चार हजार का बिल भेज दिया गया। मामले को लेकर पीड़ित अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाकर थक चुका है। 

जौनपुर: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां जनपद के सिकरारा इलाके के वनसभा गांव में दलित बस्ती में रहने वाले राम खेलावन के घर बिना कनेक्शन के ही एक लाख चार हजार का बिल पहुंच गया। वह इस भारी भरकर रकम का बिल मिलने के बाद काफी ज्यादा परेशान है। पीड़ित का कहना है कि उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। 

दफ्तरों के चक्कर लगाकर थक चुका पीड़ित
आपको बता दें कि जौनपुर के सिकरारा इलाके के वनसभा गांव में दलित बस्ती निवासी राम खेलवान अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा-लगाकर थक चुके हैं। हालांकि इस मामले में उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। इस पूरे मामले में युवक को अब सीएम योगी आदित्यनाथ के ही अंतिम उम्मीद दिखाई पड़ रही है। इसी के चलते उन्होंने मामले में सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है।  

Latest Videos

बिना बिजली के एक लाख का आया बिल 
पीड़ित ने बताया कि राम खेलावन के घर बिजली का कनेक्शन नहीं है। बावजूद इसके एक लाख से अधिक का बिल आ गया है। उनके घर के आसपास न ही बिजली का खंभा है न ही तार हैं। बिना एक भी बल्ब जलाए और पंखा चलाए उन पर इतना बिल जबरदस्ती लाद दिया गया है। इसके चलते ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित का कहना है कि वह अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा-लगाकर थक चुका है। 

सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार 
मामले को लेकर पीड़ित को अब उम्मीद की किरण सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ से ही दिखाई पड़ रही है। इसी के चलते पीड़ित ने मामले में सीएम योगी से गुहार लगाई है। जिससे उन्हें इस लाख के कर्ज से छुटकारा मिल सके। बिना सेवाओं के इस्तेमाल के ही वह इतने भारी-भरकर कर्ज में फंस गए हैं। 

हिंदू जागरण मंच के नेता की हत्या कर लाश चौराहे पर लटकाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका