140 साल बाद भी बिना दुल्हन के ही वापस लौटी बारात, जानिए क्या है जौनपुर का कजरी मेला 

जौनपुर में 140 साल बाद भी बिना दुल्हन के ही बारात को बैरंग वापस लौटना पड़ा। बाराती यहां अगले साल फिर आने की चेतावनी देकर वापस चले गए। यह परंपरा कजरी के दिन हर साल ऐसे ही निभाई जाती है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2022 7:52 AM IST

जौनपुर: दो गांवों से आई बारात आखिर 140 साल बाद इस बार भी बिना दुल्हन के ही बैरंग वापस लौट गई। जौनपुर में दोनों गांव से हाथी-घोड़े पर सवार होकर बैंड बाजा के साथ नाचते-गाते हुए बाराती निकले। हालांकि बाद में दूल्हे को मायूसी ही हाथ लगी। इस बीच दोनों गांव के लोगों ने अगले साल फिर से आज के ही दिन बारात लाने की चेतावनी भी दी। 

140 सालों से चली आ रही है परंपरा
आपको बता दें कि यह परंपरा तकरीबन 140 साल से ऐसे ही चली आ रही है। इसे कजरी के दिन निभाया जाता है। परंपरा के मुताबित इस दिन पड़ोस के दो गांव में लड़किया जरई बोने तालाब में गई थी। हालांकि दोनों के बीच वहां पर कजरी गीत गाने को लेकर कंपटीशन हो गया। देखते ही देखते रात हो गई लेकिन सुबह तक इस प्रतियोगिता का कोई भी विजेता घोषित न हो सका। बराबरी के कंपटीशन के बाद गांव के नवाब में सुबह वापस जाते समय लड़कियों को विदाई के तौर पर कपड़ा दिया। उसके बाद से ही यह परंपरा लगातार चली आ रही है। ग्रामीण कहते हैं कि उन्हें खुद नहीं पता कि कब से यह परंपरा चल रही है फिलहाल वह इसे अपने जन्म के बाद से तो लगातार ही देख रहे हैं। 

Latest Videos

आपसी सौहार्द के साथ होता है परंपरा का निर्वाहन 
आपको बता दें इस साल भी इसी तरह का मेला आयोजित हुआ। मेले से पहले कजगांव में कई जगहों पर मंडप बनाए गए और महिलाएं शादी के गीत गाते हुए नजर आईं। रजोपुर में भी ऐसा ही होता है। वहां भी जगह-जगह पर मंडप बने और गीत गाए गए। गाजे-बाजे के साथ पोखरे तक बारात पहुंचे। दोनों ओर से बाराती शादी के लिए एक दूसरे को ललकारते हैं फिर सूर्यास्त के समय बिना शादी के ही बारात वापस चली जाती है। यह परंपरा आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाई जाती है। 

संभल में सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा 'मुर्दा' पुलिस ने नहीं लिया सीरियस तो कोर्ट से लगाई गुहार

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule