आधी रात को थाने रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा शख्स, कहा- अमेरिका ने जौनपुर के पाताललोक पर क‍िया हमला

यूपी के जौनपुर में बीते रविवार की रात को एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया। युवक का कहना है कि वह अपनी तीसरी आंख से पाताल लोक से धरती लोक तक सब देख सकता है। पुलिस ने युवक को मानसिक रूप से बीमार बताया है। 

जौनपुर: उत्‍तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक युवक ने रविवार को आधी रात में पुलिस के सामने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया। यह घटना जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र की है। वह युवक ताखा पश्चिम थाना शाहगंज जौनपुर का निवासी है। बताया जा रहा है कि आधी रात को बखेड़ा खड़ा करने वाले युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने बताया कि जौनपुर के धरती के नीचे पाताललोक है जिस पर अमेरिका हमला कर रहा है। यह सुनकर पुलिस का दिमाग चकरा गया।

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इतना ही नहीं युवक का कहना था कि वह अपनी तीसरी नजर से बहुत कुछ देख सकता है। उससे भी तीसरी आंख से त्रिलोकीनाथ जैसा देखता है। उसने पुलिस को बताया कि जब वह अपनी दोनों आखों को बंद कर लेता है तो उसे तीसरी नजर से पाताललोक से धरतीलोक तक का पूरा काल दिखाई देता है। इस शख्‍स की बातचीत का पूरा मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने अपनी प्राथमिक जांच में ही युवक को मानसिक रूप से बीमार बता दिया है। युवक के अनुसार, उसने 22 बरस तक अपने घर में रहकर तप किया है। वह धरती के अंदर भी आ-जा सकता है।

Latest Videos

मानसिक रूप से बीमार है युवक
वहीं जौनपुर के एसपी सिटी संजय कुमार ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो में दिख रहे युवक का नाम योगेंद्र यादव पुत्र राम है। वह ताखा पश्चिम थाना शाहगंज जौनपुर का निवासी है। इय युवक के परिवार में पत्नी के अलावा चार लड़के व दो लड़कियां हैं। परिजनों ने बताया है कि वह पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं। बीमारी का इलाज भी करवाया जा रहा है। पुलिस ने उसे समझाबुझा कर उसे घर वापस भेज दिया। एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में जो विधिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

भारत घूमने आए मुस्लिम अमेरिकी जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, जौनपुर के ऐतिहासिक मंदिर में लिए सात फेरे

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह