यूपी के जौनपुर जिले के केवटली गांव में गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। रसोई गैस सिलिंडर में लगी आग ने परिवार में कहर बरपाया। जिले के एक गांव में पूरा परिवार आग की चपेट में आने से झुलस गया। तो वहीं तीन लोगों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। यह हादसा शहर के महाराजगंज के केवटली गांव में गुरूवार की सुबह हुआ। जहां घरेलू गैस सिलेंडर के रिसाव की वजह से भीषण हादसा हो गया। महिला दूध गर्म करने के लिए पहुंची थी। लेकिन गैस रिसाव की वजह से आग लगी और इसमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चों समेत पांच लोग झुलस गए। वहीं अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मां- बेटे समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। पिता और मासूम जिंदगी मौत के बीच लड़ रहा है। इस घटना के बाद से परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया।
महिला गैस रिसाव से थी बिल्कुल अंजान
जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली गांव निवासी अखिलेश विश्वकर्मा (30) की पत्नी नीलम (28) गुरुवार अलसुबह सुबह रिहायशी छप्पर में बने रसोई घर में दूध गर्म करने के लिए गई। उसी छप्पर में उसके दो बच्चे शीवांस (5), युवराज (3) और पति अखिलेश सो रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर की पाइप से गैस का रिसाव हो रहा था। लेकिन इसकी जानकारी नीलम को नहीं हो पाई। उसने दूध गर्म करने के लिए जैसे ही गैस चूल्हा का रेग्यूलेटर चालू कर माचिस जलायी वैसे ही आग लग गई। देखते ही देखते आग छप्पर तक पहुंच गई। इसमें नीलम के अलावा परिवार के अन्य सभी सदस्य जलने लगे। चीख पुकार सुन आसपास के लोग एकत्र हो गए। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
अस्पताल ले जाते समय तीन लोगों की हुई मौत
अखिलेश के बड़े भाई 32 वर्षीय सुरेश ने छप्पर में घुसकर अपने भाई और उसके परिवार के लोगों बचाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपट में वह भी झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह सबको बाहर निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय सीएचसी ले गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार को बचाने की कोशिश करने वाला सुरेश, अखिलेश की पत्नी नीलम और बेटे शिवांस की मौत हो गई। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। वहीं अखिलेश और उसके तीन साल के बच्चे की हालत बहुत गंभीर है।
अग्निपथ विरोध: आगजनी की झूठी सूचना पुलिस को देने पर 2 युवक हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला