जौनपुर: दूध गर्म करने पहुंची महिला और बच्चे गैस रिसाव में झुलसे, जिंदगी मौत के बीच लड़ रहे पिता और मासूम

यूपी के जौनपुर जिले के केवटली गांव में गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। रसोई गैस सिलिंडर में लगी आग ने परिवार में कहर बरपाया। जिले के एक गांव में पूरा परिवार आग की चपेट में आने से झुलस गया। तो वहीं तीन लोगों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2022 10:59 AM IST

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। यह हादसा शहर के महाराजगंज के केवटली गांव में गुरूवार की सुबह हुआ। जहां घरेलू गैस सिलेंडर के रिसाव की वजह से भीषण हादसा हो गया। महिला दूध गर्म करने के लिए पहुंची थी। लेकिन गैस रिसाव की वजह से आग लगी और इसमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चों समेत पांच लोग झुलस गए। वहीं अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मां- बेटे समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। पिता और मासूम जिंदगी मौत के बीच लड़ रहा है। इस घटना के बाद से परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। 

महिला गैस रिसाव से थी बिल्कुल अंजान
जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली गांव निवासी अखिलेश विश्वकर्मा (30) की पत्नी नीलम (28) गुरुवार अलसुबह सुबह रिहायशी छप्पर में बने रसोई घर में दूध गर्म करने के लिए गई। उसी छप्पर में उसके दो बच्चे शीवांस (5), युवराज (3) और पति अखिलेश सो रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर की पाइप से गैस का रिसाव हो रहा था। लेकिन इसकी जानकारी नीलम को नहीं हो पाई। उसने दूध गर्म करने के लिए जैसे ही गैस चूल्हा का रेग्यूलेटर चालू कर माचिस जलायी वैसे ही आग लग गई। देखते ही देखते आग छप्पर तक पहुंच गई। इसमें नीलम के अलावा परिवार के अन्य सभी सदस्य जलने लगे। चीख पुकार सुन आसपास के लोग एकत्र हो गए। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है। 

Latest Videos

अस्पताल ले जाते समय तीन लोगों की हुई मौत
अखिलेश के बड़े भाई 32 वर्षीय सुरेश ने छप्पर में घुसकर अपने भाई और उसके परिवार के लोगों बचाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपट में वह भी झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह सबको बाहर निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय सीएचसी ले गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार को बचाने की कोशिश करने वाला सुरेश, अखिलेश की पत्नी नीलम और बेटे शिवांस की मौत हो गई। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। वहीं अखिलेश और उसके तीन साल के बच्चे की हालत बहुत गंभीर है। 

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद लाखों की आय करोड़ों में पहुंची, लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

अग्निपथ विरोध: आगजनी की झूठी सूचना पुलिस को देने पर 2 युवक हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

विधवा बहन से चचेरे भाई ने लाखों रुपए हड़पने का रचा षडयंत्र, एक साल पहले देख-रेख के लिए लाया था अपने साथ

पीएम मोदी मल्टी लेवल स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम की जल्द रख सकते है आधारशिला, करोड़ों की लागत से होगा तैयार

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts