
प्रयागराज (Uttar Pradesh) । फाफामऊ स्थित ग्रुप कमांड सेंटर में आज सीआरपीएफ जवान ने पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। कमरे में बंद कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान मूल रूप से मेजा का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ के आला अफसर भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं। थानाध्यक्ष थरवई भुवनेश चौबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक कलह माना जा रहा है।
यह है पूरा मामला
विनोद यादव सीआरपीएफ में गाड़ी चलाता था। वह कैम्प में बने सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहता था। थरवई एसओ भुनेश्वर चौबे ने बताया विनोद आज उसने अपनी पत्नी विमला देवी (36) बेटी सिमरन (12) बेटा संदीप (15) की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
थानाध्यक्ष थरवई भुवनेश चौबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक कलह माना जा रहा है। विनोद कुमार यादव के साथियों से पूछताछ की जा रही है। सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। सीआरपीएफ के जवान के घरवालों को सूचना भेज दी गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।