
आगरा(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। सूबे में सबसे ज्यादा संकट की स्थिति ताजनगरी आगरा की है। आगरा में गुरुवार को कोविड-19 के कारण दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक हिन्दी समाचार पत्र के पत्रकार भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की भी इस बीमारी के कारण मौत हो गई। दोनों का आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। इन दो मौतों के साथ आगरा में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।
आगरा में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। सूबे में सबसे अधिक मरीजों के साथ ही सबसे अधिक मौतें भी आगरा में ही हुई हैं। आगरा में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गई है। शहर में गुरुवार को संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 678 हो गई। यहां अब तक 294 संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि अभी 364 लोगों का इलाज चल रहा है।
सूबे में कोरोना से अब तक 61 की मौत
उत्तर प्रदेश में गुरुवार शाम को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 1868 हैं, तो अब तक 1130 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। हालांकि अभी तक प्रदेश में कोरोना की वजह से 61 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार दोपहर तक कुल मिलाकर यूपी के 66 जिलों से कोरोना के 3059 केस अभी तक आए हैं।
कोरोना मरीजों के लिए 1300 वेंटीलेटर
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1868 मामले सक्रिय हैं तो राज्य के कुल 66 जिलों से संक्रमण के 3059 मामले सामने आए हैं। उनके मुताबिक पृथक वार्ड में 1929 लोगों को रखा गया है, तो क्वारंटाइन सेंटर में 10797 लोग रखे गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अब राज्य के सभी जिलों के अस्पतालों में कोविड-19 के लिए समर्पित वेंटिलेटर उपलब्ध हो गए हैं और इस समय प्रदेश में कुल 1300 वेंटिलेटर हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।