आगरा में कोरोना से पत्रकार की मौत, मेडिकल कालेज में चल रहा था इलाज, मरने वालों की संख्या पहुंची 20

 उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है।  सूबे में सबसे ज्यादा संकट की स्थिति ताजनगरी आगरा की है। आगरा में गुरुवार को कोविड-19 के कारण दो लोगों की मौत हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2020 6:18 AM IST

आगरा(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है।  सूबे में सबसे ज्यादा संकट की स्थिति ताजनगरी आगरा की है। आगरा में गुरुवार को कोविड-19 के कारण दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक हिन्दी समाचार पत्र के पत्रकार भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की भी इस बीमारी के कारण मौत हो गई। दोनों का आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। इन दो मौतों के साथ आगरा में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। 

आगरा में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। सूबे में सबसे अधिक मरीजों के साथ ही सबसे अधिक मौतें भी आगरा में ही हुई हैं। आगरा में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गई है। शहर में गुरुवार को संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 678 हो गई। यहां अब तक 294 संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि अभी 364 लोगों का इलाज चल रहा है। 

Latest Videos

सूबे में कोरोना से अब तक 61 की मौत 
उत्तर प्रदेश में गुरुवार शाम को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 1868 हैं, तो अब तक 1130 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। हालांकि अभी तक प्रदेश में कोरोना की वजह से 61 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार दोपहर तक कुल मिलाकर यूपी के 66 जिलों से कोरोना के 3059 केस अभी तक आए हैं। 

कोरोना मरीजों के लिए 1300 वेंटीलेटर
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1868 मामले सक्रिय हैं तो राज्य के कुल 66 जिलों से संक्रमण के 3059 मामले सामने आए हैं। उनके मुताबिक पृथक वार्ड में 1929 लोगों को रखा गया है, तो क्‍वारंटाइन सेंटर में 10797 लोग रखे गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अब राज्य के सभी जिलों के अस्पतालों में कोविड-19 के लिए समर्पित वेंटिलेटर उपलब्ध हो गए हैं और इस समय प्रदेश में कुल 1300 वेंटिलेटर हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev