यूपी के पत्रकारों को CM योगी का बड़ा तोहफा, कोरोना से मृत्यु पर 10 लाख और 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए दो बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री ने राज्य में पत्रकारिता  कर रहे सभी पत्रकारों के लिए यह घोषणा की है। पहली घोषणा के मुताबिक यदि किसी पत्रकार की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता की जाएगी। दूसरी घोषणा में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को हर साल 5 लाख रूपये तक का हेल्थ कवर देने की बात कही है। इसकी जानकारी राज्य के गृह अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2020 11:28 AM IST / Updated: Sep 25 2020, 05:04 PM IST

लखनऊ. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप भारत समेत दुनिया में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए दो बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री ने राज्य में पत्रकारिता  कर रहे सभी पत्रकारों के लिए यह घोषणा की है। पहली घोषणा के मुताबिक यदि किसी पत्रकार की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता की जाएगी। दूसरी घोषणा में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को हर साल 5 लाख रूपये तक का हेल्थ कवर देने की बात कही है। इसकी जानकारी राज्य के गृह अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है।

यूपी में रोज आ रहें करीब 4 से 5 हजार कोरोना मामले

कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए राहत भरी खबर है लेकिन कई दिनों से रोजाना औसतन 4 से 5 हजार के बीच नए मामले सामने आ रहे थे, गुरूवार को भी 24 घंटों के दौरान 4674 नए मरीज ही मिले थे। हांलाकि मरने वालों का आंकड़ा भी कम हो रहा है। 
 

Share this article
click me!