
लखनऊ. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप भारत समेत दुनिया में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए दो बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री ने राज्य में पत्रकारिता कर रहे सभी पत्रकारों के लिए यह घोषणा की है। पहली घोषणा के मुताबिक यदि किसी पत्रकार की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता की जाएगी। दूसरी घोषणा में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को हर साल 5 लाख रूपये तक का हेल्थ कवर देने की बात कही है। इसकी जानकारी राज्य के गृह अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है।
यूपी में रोज आ रहें करीब 4 से 5 हजार कोरोना मामले
कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए राहत भरी खबर है लेकिन कई दिनों से रोजाना औसतन 4 से 5 हजार के बीच नए मामले सामने आ रहे थे, गुरूवार को भी 24 घंटों के दौरान 4674 नए मरीज ही मिले थे। हांलाकि मरने वालों का आंकड़ा भी कम हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।