गंदे नाले से गुजरकर तय होता है श्मशान घाट तक का सफर, हैरान करने वाला है पीलीभीत का ये वीडियो

पीलीभीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग शव यात्रा को लेकर गंदे पानी से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां सालों से ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। 

पीलीभीत: सोशल मीडिया पर पीलीभीत जनपद का वायरल हो रहा एक वीडियो हैरान करने वाला है। इस वीडियो में कुछ लोग गंदे नाले से होकर गुजरते हुए शव यात्रा ले जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग विकास के दावों की पोल खुलने की बात करते नजर आ रहे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि आधुनिकता के दौर में जब  तमाम एजेंसी चांद पर प्लाटिंग के दावे कर रही हैं तो उसके विपरीत यूपी का ऐसा गांव भी है जहां शव यात्रा को मुकम्मल रास्ता तक नहीं मिल रहा। 

ग्रामीणों का आरोप- जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान 
दरअसल वायरल हो रहा वीडियो अमरिया ब्लॉक के गांव रोहतनियां का है। यहां शव यात्रा को लेकर नाले से गुजरते हुए लोग दिखाई पड़ रहे हैं। चारों और पानी भरा हुआ है। स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां पर वर्षों से ऐसे ही हालत हैं। लोगों को श्मशान घाट तक जाने के लिए इसी तरह गुजरना पड़ता है। काफी समय पहले गांव से श्मशान घाट तक जाने का रास्ता हुआ करता था। लेकिन गांव के लोगों ने खेतों को जद बढ़ाई और रास्ते को ही खत्म कर दिया। सरकारें बदलती गईं लेकिन जनता की कोई भी सुनवाई कहीं नहीं हुई। हैरानी की बात है कि दशकों बाद इसी ग्राम सभा का प्रधान भी चुन लिया गया है लेकिन अभी भी समस्या जस की तस ही बनी हुई है। 

Latest Videos

कई बार हादसे का हो जाते हैं शिकार
ग्रामीण बताते हैं कि सालों से ऐसे ही हालात बने हुए हैं। बरसात के मौसम में जब नाले में पानी बढ़ जाता है तो लोगों को ऐसे ही शव यात्रा ले जानी पड़ती है। कई बार लोग इस तरह से शव यात्रा ले जाते समय हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। लेकिन किसी भी जिम्मेदार की इस ओर ध्यान नहीं जाता। अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक सभी कुंभकरणी नींद में सो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से शव को लेकर चार लोग उस गंदे पानी से गुजर रहे हैं। वहीं कुछ अन्य लोग जो साथ में चल रहे हैं वह दांये और बांये होकर पानी से ही गुजर रहे हैं। जब शव यात्रा के साथ लोग आस-पास के खेतों से गुजरते हैं तो इसको लेकर भी कई बार विवाद की स्थिति सामने आती है। मजबूरी में उन्हें इसी तरह से गंदे नाले से होकर गुजरना पड़ता है। 

स्टंटबाजों को जरूर देखनी चाहिए ये वीडियो, कार की छत पर बैठे युवक को सबक सिखाने के मूड में पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh