गंदे नाले से गुजरकर तय होता है श्मशान घाट तक का सफर, हैरान करने वाला है पीलीभीत का ये वीडियो

Published : Sep 30, 2022, 04:48 PM ISTUpdated : Sep 30, 2022, 05:09 PM IST
गंदे नाले से गुजरकर तय होता है श्मशान घाट तक का सफर, हैरान करने वाला है पीलीभीत का ये वीडियो

सार

पीलीभीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग शव यात्रा को लेकर गंदे पानी से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां सालों से ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है। 

पीलीभीत: सोशल मीडिया पर पीलीभीत जनपद का वायरल हो रहा एक वीडियो हैरान करने वाला है। इस वीडियो में कुछ लोग गंदे नाले से होकर गुजरते हुए शव यात्रा ले जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग विकास के दावों की पोल खुलने की बात करते नजर आ रहे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि आधुनिकता के दौर में जब  तमाम एजेंसी चांद पर प्लाटिंग के दावे कर रही हैं तो उसके विपरीत यूपी का ऐसा गांव भी है जहां शव यात्रा को मुकम्मल रास्ता तक नहीं मिल रहा। 

ग्रामीणों का आरोप- जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान 
दरअसल वायरल हो रहा वीडियो अमरिया ब्लॉक के गांव रोहतनियां का है। यहां शव यात्रा को लेकर नाले से गुजरते हुए लोग दिखाई पड़ रहे हैं। चारों और पानी भरा हुआ है। स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां पर वर्षों से ऐसे ही हालत हैं। लोगों को श्मशान घाट तक जाने के लिए इसी तरह गुजरना पड़ता है। काफी समय पहले गांव से श्मशान घाट तक जाने का रास्ता हुआ करता था। लेकिन गांव के लोगों ने खेतों को जद बढ़ाई और रास्ते को ही खत्म कर दिया। सरकारें बदलती गईं लेकिन जनता की कोई भी सुनवाई कहीं नहीं हुई। हैरानी की बात है कि दशकों बाद इसी ग्राम सभा का प्रधान भी चुन लिया गया है लेकिन अभी भी समस्या जस की तस ही बनी हुई है। 

कई बार हादसे का हो जाते हैं शिकार
ग्रामीण बताते हैं कि सालों से ऐसे ही हालात बने हुए हैं। बरसात के मौसम में जब नाले में पानी बढ़ जाता है तो लोगों को ऐसे ही शव यात्रा ले जानी पड़ती है। कई बार लोग इस तरह से शव यात्रा ले जाते समय हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। लेकिन किसी भी जिम्मेदार की इस ओर ध्यान नहीं जाता। अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक सभी कुंभकरणी नींद में सो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से शव को लेकर चार लोग उस गंदे पानी से गुजर रहे हैं। वहीं कुछ अन्य लोग जो साथ में चल रहे हैं वह दांये और बांये होकर पानी से ही गुजर रहे हैं। जब शव यात्रा के साथ लोग आस-पास के खेतों से गुजरते हैं तो इसको लेकर भी कई बार विवाद की स्थिति सामने आती है। मजबूरी में उन्हें इसी तरह से गंदे नाले से होकर गुजरना पड़ता है। 

स्टंटबाजों को जरूर देखनी चाहिए ये वीडियो, कार की छत पर बैठे युवक को सबक सिखाने के मूड में पुलिस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!
ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया