
आगरा(Uttar Pradesh)। सीएए के समर्थन में आज कोठी मीना बाजार में होने जा रही संघ, भाजपा और सहयोगी संगठनों की संयुक्त रैली कई मायनों में खास होगी। इसे सफल बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है, क्योंकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा इस रैली को संबोधित करेंगे।
एक लाख से ज्यादा भीड़ होने की संभावना
आगरा की रैली जेपी नड्डा के अध्यक्ष बनने के बाद पहली रैली है। क्षेत्रीय रैलियों की श्रृंखला में यह आखिरी जनसभा होगी। लिहाजा इस रैली क ओ सफल बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा रखी है। इसलिए ब्रजक्षेत्र के पांच जिलों की 19 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। उम्मीद जतायी जा रही है कि इस रैली में एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है।
ये भी करेंगे संबोधित
रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।