बीजेपी की तारीफ करना कामरान को पड़ गया भारी, जमकर हुई पिटाई के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

उत्तर प्रदेश के बरेली में मुस्लिम युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि उसकी पिटाई पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करने के बाद की गई है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। यहां युवक की मोहल्ले के लोगों ने इसलिए पिटाई कर दी क्योकि उसने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। यह घटना बारादरी थाना अंतर्गत क्षेत्र से सामने आई। 

सरकारी योजनाओं की तारीफ पड़ी महंगी 
कामरान नाम के युवक को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की तारीफ करना महंगा पड़ गया। युवक की ओर से पीएम मोदी को राम और सीएम योगी को कृष्ण बताकर उनकी तारीफ की गई थी। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों की नाराजगी सामने आई। 
पिटाई के बाद कामरान के सिर पर गंभीर चोटे आई हैं। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने कामरान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद कामरान ने बताया कि उसने बीजेपी का समर्थन किया था जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा है। फिलहाल कामरान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Latest Videos

कामरान ने बताया कि उसने चुनाव में बीजेपी को समर्थन किया था। उसका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम के अवतार हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ कृष्ण के अवतार हैं। दोनों ही लोग इस देश को बहुत ही अच्छी तरह से चला रहे है। राशन से लेकर सब कुछ लोगों को मिल रहा है। कामरान का कहना है कि इस बात का ही विरोध कुछ कट्टरपंथी लोगों के द्वारा किया गया था। 

5 के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर 
कामरान ने जानकारी दी कि दो दिन पूर्व में भी उसके साथ मारपीट हुई थी। उस पर जानलेवा हमला भी किया गया था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर उसकी जांच में जुट गई है। वहीं मामले को लेकर बारादरी थाना के इंस्पेक्टर नीरज मलिक का कहना है कि कामरान के भतीजे ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जो आरोप कामरान की ओर से लगाए गए हैं उसके बाद तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले में जल्द ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Akhilesh Yadav ने दे दिया अल्टीमेटम "किसी को बक्शा नहीं जाएगा..."
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप