यूपी चुनाव: बीजेपी के समर्थन में उतरीं कंगना, चुनावी कुरुक्षेत्र के बीच सीएम योगी को जिताने की कही बात

कंगना ने कहा है कि हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं और इस चुनाव कुरुक्षेत्र में हमारा एकमात्र हत्यार वोट है। याद रखें, हम अपनी चहेती योगी सरकार को फिर से वापस लाना है। ऐसे में भर भर के वोट देने होंगे। उन्होंने कहा कि जब भी जाए तीन चार लोगों को साथ ले जाएं याद रखिए विजय का यह कीर्तिमान टूटे ना एक भी वोट छूटे ना जय श्री राम।

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 5:53 AM IST / Updated: Feb 19 2022, 01:16 PM IST

लखनऊ: यूपी में कल तीसरे चरण में मतदान (Voting) होने वाले हैं। सभी दल जी जान से खुद को जिताने में लगे हैं। वहीं अब चुनाव प्रचार भी थम चुका है। ऐसे बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ( kangana  ranaut) फिर से चर्चा में आ गई हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर बीजेपी (BJP) के लिए समर्थन करने की बात कही है। कंगना ने वीडियो ( VIdeo) शेयर करते हुए कहा है कि हमें अपनी चहेती योगी सरकार (  CM YOGI) को फिर वापस लाना है।

चुनाव कुरुक्षेत्र में हमारा एकमात्र हत्यार वोट है: कंगना 

कंगना ने कहा है कि हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं और इस चुनावी कुरुक्षेत्र में हमारा एकमात्र हत्यार वोट है। याद रखें,  हमें अपनी चहेती योगी सरकार को फिर से वापस लाना है। ऐसे में भर भर के वोट देने होंगे। उन्होंने कहा कि जब भी जाए तीन चार लोगों को साथ ले जाएं याद रखिए विजय का यह कीर्तिमान टूटे ना एक भी वोट छूटे ना जय श्री राम।

ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया वीडियो
कंगना अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहती हैं कंगना के बयानों से4 ये साफ पता चलता रहा है कि वो बीजेपी स्पोर्टर हैं और लोग उन पर ये आरोप भी लगाते रहे हैं। लेकिन कभी कंगना ने साफ शब्दों में ये नही कहा। अपनी इस पोस्ट में कंगना से साफ कर दिया है कि वो भाजपा की समर्थक हैं। कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वाइट और गोल्डन कॉमिनेशन में सूट पहने दिख रही कंगना ने बीजेपी के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की है। इस पोस्ट के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है इस पर लाखों लाइक के साथ ही साथ कमेंट आ रहे हैं।

यूपी चुनाव: थमा प्रचार, तीसरे चरण में 20 फरवरी को इन 16 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान
 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

NEET Re Test Result 2024 : NTA ने जारी किया नीट री-टेस्ट परिणाम, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
Aam Aadmi Party LIVE: भारत ने ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग के खिलाफ संसद में आवाज उठाई
Mallikarjun Kharge LIVE: राज्यसभा में विपक्ष के नेता का संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब
Sanjay Singh : Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA गठबंधन ने बनाया मास्टर प्लान
पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू के जीवन पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन