
लखनऊ: यूपी में कल तीसरे चरण में मतदान (Voting) होने वाले हैं। सभी दल जी जान से खुद को जिताने में लगे हैं। वहीं अब चुनाव प्रचार भी थम चुका है। ऐसे बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ( kangana ranaut) फिर से चर्चा में आ गई हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर बीजेपी (BJP) के लिए समर्थन करने की बात कही है। कंगना ने वीडियो ( VIdeo) शेयर करते हुए कहा है कि हमें अपनी चहेती योगी सरकार ( CM YOGI) को फिर वापस लाना है।
चुनाव कुरुक्षेत्र में हमारा एकमात्र हत्यार वोट है: कंगना
कंगना ने कहा है कि हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं और इस चुनावी कुरुक्षेत्र में हमारा एकमात्र हत्यार वोट है। याद रखें, हमें अपनी चहेती योगी सरकार को फिर से वापस लाना है। ऐसे में भर भर के वोट देने होंगे। उन्होंने कहा कि जब भी जाए तीन चार लोगों को साथ ले जाएं याद रखिए विजय का यह कीर्तिमान टूटे ना एक भी वोट छूटे ना जय श्री राम।
ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया वीडियो
कंगना अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहती हैं कंगना के बयानों से4 ये साफ पता चलता रहा है कि वो बीजेपी स्पोर्टर हैं और लोग उन पर ये आरोप भी लगाते रहे हैं। लेकिन कभी कंगना ने साफ शब्दों में ये नही कहा। अपनी इस पोस्ट में कंगना से साफ कर दिया है कि वो भाजपा की समर्थक हैं। कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वाइट और गोल्डन कॉमिनेशन में सूट पहने दिख रही कंगना ने बीजेपी के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की है। इस पोस्ट के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है इस पर लाखों लाइक के साथ ही साथ कमेंट आ रहे हैं।
यूपी चुनाव: थमा प्रचार, तीसरे चरण में 20 फरवरी को इन 16 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।