कन्नौज: मंदिर में मांस फेंकने के बाद शुरू हुआ विवाद, कहीं फूंक दी मीट की दुकान तो कहीं तोड़ दी गई मूर्ति

कन्नौज में मंदिर में मांस फेंके जाने के बाद विवाद सामने आया। दो पक्षों के बीच में तनाव इतना बढ़ गया कि मीट की दुकान में आग लगाने और मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने जैसी घटनाएं भी सामने आई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को अचानक ही हालत बेकाबू हो गए। मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंके जाने की घटना के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क पर जाम लगा दिया। इस बीच आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की गई। अफसरों ने किसी तरह से लोगों को समझाने का प्रयास किया। घटना के बाद दोपहर में कुछ लोगों ने मीट की दुकानों को आग के हवाले कर दिया। वहीं इस बीच अराजक तत्वों ने मंदिर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इलाके में तनाव के माहौल के बीच गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने मार्ग पर लगाया जाम
आपको बता दें कि रसूलाबाद गांव के बाहर शिव मंदिर में किसी ने रात के समय मांस का टुकड़ा फेंक दिया। सुबह जब पुजारा रोज की तरह ही पूजन करने पहुंचे तो मांस का टुकड़ा पड़े होने की जानकारी ग्रामीणों को दी। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सदर शिव प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष हरिश्याम सिंह मौके पर पहुंचे और मंदिर की साफ-सफाई करवा माहौल को शांत किया गया। 

Latest Videos

मामले की जानकारी लगते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने इस बीच नाराजगी जताते हुए तालग्राम इंदरगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। इस बीच आरोपितों की गिरफ्तारी की भी मांग की गई। अफसरों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। इसके बाद दोपहर में गांव में कुछ दूरी पर मीट की दुकान को आग के हवाले कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आई। आग बुझाने के बाद वहां भी तनाव की स्थिति नजर आई।

भारी संख्या में फोर्स की मौके पर तैनाती 
मीट की दुकान में आग लगने की घटना के बाद किसी ने मंदिर की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। मांस फेंके जाने के बाद जैसे ही लोगों को यह पता लगा तो वह भड़क गए। मौके पर हालात बेकाबू होता देख और फोर्स मंगवाई गई। फिलहाल पुलिस के तमाम अधिकारी वहां मौके पर मौजूद हैं और स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस ने हालात को देखते हुए बाजार को भी बंद करवा दिया है। 

टूट रहा बच्चों के डॉक्टर और पुलिस बनने का सपना, किताबें न मिलने से अंधकार में जा रहा विद्यार्थियों का भविष्य

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल