कन्नौज में मामा ने अपने ही भांजे की हत्या कर दी और खुद ही कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंच गया। मामा सूरजपाल ने थानाध्यक्ष को बताया कि उसने विवाद में अपने भांजे सुनील कुमार (32) की हत्या कर दी।
कन्नौज : कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति ने अपने ही भांजे की हत्या कर दी और खुद ही थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह ग्राम दरिया नगला निवासी सूरजपाल हाथ में खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर सौरिख थाने में पहुंचा। सूरजपाल ने थानाध्यक्ष को बताया कि उसने विवाद में अपने भांजे सुनील कुमार (32) की हत्या कर दी।
जानिए क्या है पूरा मामला
कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में सोमवार को बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपने ही भांजे की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी और खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर खुद ही थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह ग्राम दरिया नगला निवासी सूरजपाल हाथ में खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर सौरिख थाने में पहुंचा। सूरजपाल ने थानाध्यक्ष को बताया कि उसने विवाद में अपने 32 वर्षीय भांजे सुनील कुमार की हत्या कर दी है। उसकी बात सुनते ही पुलिस चौंक गई और उसे फौरन हिरासत में ले लिया. उससे पूरी घटना की वजह की जानकारी ली. मौके पर पहुंचकर शव का कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
मामूली बात पर कर दी भांजे की हत्या
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि 'सुनील कुमार मैनपुरी जिले के एलाऊ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी भीकम सिंह का पुत्र था। आरोपी सूरजपाल के हवाले से पुलिस ने बताया कि सुनील कुमार बचपन से ही अपने ननिहाल में था और उसका पिता भीकम सिंह अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। पुलिस ने बताया कि भीकम सिंह की तबीयत खराब होने की वजह से उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसे सूरजपाल देखने जाना चाहता था, लेकिन सुनील ने उसे रोक दिया।'
पुलिस ने आोरपी को किया गिरफ्तार
इस मसले पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल का भी दौरा किया है।
अमरोहा में कुदरत की आफत ने तीन मजदूरो का हमेशा के लिए सुलाया, सात गंभीर रूप से घायल
बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला