
कन्नौज। उत्तर प्रदेश में इत्र नगरी के नाम से मशहूर कन्नौज में एक अजीबोगरीब केस सामने आया है। यहां एक शख्स ने पत्नी के साथ शादी के बाद दो साल गुजारे। बाद में उसने अपनी ही बीवी की शादी किसी दूसरी जगह करा दी। शादी करके जब महिला अपने नए ससुराल पहुंची तो सुहागरात के दौरान उसने अजीबोगरीब डिमांड रख दी। अपने अपने नए नवेले पति से महिला ने जो बात कही, उसे सुनकर तो पतिदेव के पैरों तले जमीन ही खिसक गई।
लव मैरिज के बाद पहले पति संग दो साल रही युवती :
जानकारी के मुताबिक, कन्नौज की रहने वाली लड़की की शादी सौरिख थाना क्षेत्र के चिकनपुर गांव के रहने वाले एक शख्स से हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी। दो साल तक एक-दूजे के साथ रहने के बाद इनकी आपस में खटपट होने लगी। आए दिन दोनों में झगड़ा होने लगा, जिसके चलते दोनों के परिजनों ने आपस में बैठकर ये तय किया कि युवती की शादी कहीं और करा दी जाए। युवती का पति भी इस बात के लिए राजी हो गया।
खटपट के बाद परिजनों ने दूसरी जगह करा दी शादी :
इसके बाद पहले से शादीशुदा युवती की शादी मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के गुलाबपुर गांव के रहने वाले एक लड़के से करा दी गई। दोनों की शादी 10 अक्टूबर को हुई और इसके बाद अगले ही दिन विदाई करा दी गई।
भयंकर शादियांः मैं तुझे किसी और की नहीं होने दूंगा..इस खूबसूरत दुल्हन के साथ यही हुआ
सुहागरात पर ही दूसरे पति के सामने रख दी ये डिमांड :
हालांकि, विदाई के बाद अपने नए ससुराल पहुंची दुल्हन को वो जगह बिल्कुल भी रास नहीं आई और उसने सुहागरात वाले दिन ही कह दिया कि वो अपने पहले पति के पास वापस जाना चाहती है। इस बात को लेकर दुल्हन ने काफी हंगामा भी किया। बात इतनी बढ़ी कि मामला पुलिस तक पहुंच गया।
दुल्हन के दूसरे पति ने लगाए ये आरोप :
दुल्हन के नए पति और कुछ रिश्तेदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पहले पति ने 30 हजार रुपए लेकर यह शादी कराई है। दूसरी ओर, युवती का कहना है कि अब वो किसी भी सूरत में अपने पहले पति के साथ ही रहेगी। युवती की जिद को देखकर पुलिस भी नहीं समझ पा रही है कि कैसे उसे मनाया जाए।
ये भी देखें :
भयंकर शादियांः खूबसूरत जोड़े की खुशी ना देख सका वो, ऐसे भी कोई बदला लेता है क्या
भयंकर शादियांः जयमाल के वक्त कोई गिफ्ट खोलता है क्या लेकिन इस दूल्हे ने खोला और सिर पकड़कर बैठ गया
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।