बकरी खाकर धूप में आराम फरमा रहा था 15 फीट लंबा अजगर, टांगकर उठा ले गई वन विभाग की टीम

कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी में 15 फीट लंबे अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद तुरंत वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया और चिड़ियाघर के सर्पघर में ले जाकर छोड़ दिया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2022 10:47 AM IST / Updated: Oct 28 2022, 10:15 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कई जगहों से सांपों के मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। जालौन, आगरा, रायबरेली के बाद अब कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यानी CSA यूनिवर्सिटी में 15 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। तुरंत वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया और चिड़ियाघर में ले जाकर छोड़ दिया।

शोर मचने की वजह से अजगर डेरी की तरफ रेंगता हुआ पहुंचा
CSA यूनिवर्सिटी में मिले 15 फीट लंबे अजगर मिलने ने बकरी को निगल लिया था, जिसकी वजह से वह काफी फूल गया था। 15 फीट लंबे अजगर का बकरी को निगलने की वजह से पहले से और वजन भारी हो गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम टांगकर चिड़ियाघर में ले जाकर छोड़ दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि संस्थान के डेरी विभाग के पिछले हिस्से की तरफ आवासीय क्षेत्र में रह रहे लोगों ने अजगर को देखा तो दहशत में आ गए। उसके बाद सभी लोग शोर मचाने लगे तो वह डेरी विभाग की तरफ रेंगता हुआ चला गया।

Latest Videos

वन विभाग की टीम को पहुंचने में लग गया था तीन घंटे का समय
डेरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश ने तुरंत वन विभाग के आरएफओ लल्लू सिंह व चिड़ियाघर के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनुराग सिंह को सूचना देकर अजगर को रेस्क्यू करने के लिए कहा। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब आधे घंटे बाद तक कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा। उसके बाद चिड़ियाघर के सर्पघर में ले जाकर अजगर को जाकर छोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर सीएसए कुलपति डॉ डीआर सिंह का कहना है कि उन्हें संस्थान में अजगर निकलने की सूचना मिली थी। उसके बाद ही वन विभाग की टीम अजगर को रेस्क्यू करके ले गई। वन विभाग की टीम को पहुंचने में 3 घंटे का वक्त लगा, तब तक आसपास के लोग सांप के डर से सड़कों पर ही रहे।

राज्य में बीते दिनों मिल चुके है सांप मिलने के कई मामले
बता दें कि बीते दिनों में रायबरेली के रेयान पब्लिक स्कूल की बस में एक विशालकाय अजगर बस के इंजन में फंसा हुआ मिला था। कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को वन विभाग की टीम ने बाहर निकाला। इस बीच तकरीबन एक घंटे तक जद्दोजहद चलती रही। हालांकि किसी तरह का कोई नुकसान इस बीच वहां नहीं हुआ। इसके अलावा जालौन के कुठौंद थाने में जहरीला कोबरा मिलने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया था। इसकी सूचना सिपाहियों ने प्रभारी निरीक्षक को दी और सपेरे को बुलाया गया। कोबरा ने सपेरे को डंसने का प्रयास भी किया लेकिन सपेरे ने बड़ी होशियारी से सांप को प्लास्टिक बोतल में बंद किया और जंगल में छोड़ दिया। वहीं ताजनगरी में भी बीते दिनों में पांच अलग-अलग जगहों से सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया था। 

मुलायम सिंह की अस्थियों को विसर्जित कर अखिलेश यादव ने गंगा में लगाई डुबकी

मुलायम सिंह की अस्थियों को आज हरिद्वार में किया जाएगा प्रवाहित, विधि विधान से होगा नेताजी का कर्मकांड

बिहार के CM नीतीश कुमार के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल, लोग बोले- ऐसा लग रहा नेताजी खुद बैठे हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts