कानपुर: भूमाफिया की सूची में विकास दुबे के खजांची जय समेत 6 नाम शामिल, DM ने अवैध कब्जे को लेकर बोली बड़ी बात

कानपुर की डीएम नेहा के निर्देश पर भूमाफिया की सूची में नए नामों में विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी समेत छह लोगों के नाम शामिल हुए है। जिस पर डीएम ने कहा कि किसी भी तरह के अवैध कब्जे को नहीं होने दिया जाएगा। 

Pankaj Kumar | Published : May 13, 2022 3:15 AM IST

कानपुर: बिकरु कांड के आरोपित विकास दुबे को कानपुर जिला प्रशासन ने पुलिस एनकाउंटर में मारा था। कुछ दिनों पहले ही विकास की करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया गया था। वहीं अब जिला प्रशासन की नजर विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी समेत आधा दर्जन लोगों का नाम जिले के भूमाफिया की सूची में शामिल कर दिया गया है। भूमाफिया की सूची में शामिल करने से पहले जिला स्तरीय एंटी भूमाफिया कमेटी की बैठक में डीएम नेहा शर्मा ने सभी विभागों को निर्देश दिए थे।

विभागों के भूमाफिया की सूची बनाकर था भेजना
जिले की डीएम नेहा शर्मा ने सभी विभागों से अपने अपने विभागों के भूमाफिया की सूची बनाकर भेजने के लिए निर्देश दिए थे। जिसमें कहा गया था कि इसमें उन लोगों का नाम जोड़ा जाए जो सरकारी जमीन पर कब्जा किए बैठे थे। इसी में सभी विभागों के अधिकारियों ने नए नामों को भूमाफिया सूची में जोड़ा जा रहा है उनमें जय बाजपेयी समेत बृजेंद्र सिह, इंद्रेश शोभित, प्रभा, प्रशांत शामिल हैं। 

Latest Videos

विकास दुबे की 50 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
वहीं डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि किसी भी तरह के अवैध कब्जे को नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों को भूमाफिया घोषित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ही पुलिस मुठभेड़ में मारे गाए गैंगस्टर विकास दुबे की तकरीबन 50 करोड़ कीसंपत्तियां कुर्क की जाएंगी। इसको लेकर बिल्हौर थाना प्रभारी तमाम चल-अचल संपत्तियों की सूची तैयार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि 15 दिनों के भीतर इस काम को पूरा कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। 

छह हमलावरों समेत विकास को मुठभेड़ में था मारा
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो जुलाई 2020 को बिकरु के कुख्यात विकास दुबे के घर पर दबिश देने गई थी। इस दौरान गैंगस्टर विकास और पुलिस दोनों ने एक दूसरे पर बीच गोलियां बरसाई गई थी। जिसमें सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। उसके बाद पुलिस ने विकास दुबे समेत 6 हमलावरों को अलग-अलग मुठभेड़ में मार गिराया था। 

लखीमपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, ससुराल पक्ष पर पिता ने लगाए गंभीर आरोप

गोरखपुर: एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर होगी बड़ी कार्रवाई, सीसीटीवी कैमरे की मदद से लोगों पर रखी जाएगी नजर

घर के बाहर कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, तहसील कार्यालय में जाकर उठाया बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts