ACP ने सरेआम युवक को जड़े 5 थप्पड़, वजह पूछने पर कहा-कई बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था शोहदा

कानपुर में सरेआम युवक को 5 थप्पड़ जड़ने के बाद एसीपी ने कहा कि वह लगातार युवती को परेशान कर रहा था। युवती के पिता द्वारा कई बार उसे समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया। 

कानपुर: यूपी में एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीम का कहर लगातार जारी है। कानपुर में एक बाइक सवार शोहदे ने सरेराह छात्रा का दुप्पटा खींच कर छेड़छाड़ की। इसके बाद वहां से गुजर रहे एसीपी कर्नलगंज की नजर उस पर पड़ गई। एसीपी ने शोहदे को दबोच लिया। एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने शोहदे को मौके पर ही पांच थप्पड़ जड़ लिए। इसके बाद शोहदे को ग्वालटोली पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में शोहदे पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई। 

पुलिस ने कहा- समझाने पर नहीं मान रहा था युवक
मामले को लेकर पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि युवक लगातार छेड़खानी कर रहा था। इसको लेकर युवती के पिता के द्वारा शिकायत की गई थी। उन्होंने कई बार इस लड़के को समझाने का प्रयास भी किया था लेकिन वह नहीं माना। मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे जिला कारागार में निरुद्ध किया गया है। 

Latest Videos

जमकर वायरल हो रहा वीडियो 
सिविल लाइंस डीजी कॉलेज में गुरूवार दोपहर को एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय द्वारा शोहदे की जमकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

नाम बताने में भी किया था गुमराह 
पुलिस ने जब शोहदे से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम जगमोहन बताया। लेकिन जब बाद में जांच हुई तो पता चला का शोहदे का नाम महताब आलम है। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को भी वहां मौके पर बुलाया। परिजनों ने जानकारी दी की शोहदा रोजाना उनकी बेटी को छेड़ता है और अश्लील फब्तियां कसता है। इसकी वजह से ही उन्होंने बेटी की पढ़ाई बंद करवा दी है। यही नहीं उसकी शादी की तैयारी भी चल रही है। उन्होंने बदनामी के डर से पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की थी। 

अपनी ठेली को बचाने के लिए बुलडोजर के नीचे लेट गया गरीब, नहीं पसीजा अधिकारियों का दिल

सीतापुर में महंत ने कैमरे के सामने मुस्लिम महिलाओं को दी रेप की धमकी, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?