कानपुर: कोरोना काल में मौत के बाद घरवाले डेढ़ साल तक घर में रखे रहे लाश, मामले की हकीकत जानकर रह जाएंगे दंग

यूपी के कानपुर जिले में आयकर विभाग के कर्मचारी की कोरोना काल में मौत हो गई थी। लेकिन उनके परिवार ने उनका अंतिम संस्कार करने के बजाय डेढ़ साल से मृतक का शव घर में रखा था। पड़ोसियों को बताया गया था कि वह कोमा में हैं। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कानपुर में एक परिवार डेढ़ साल तक घर के सदस्य की लाश रखे रहा। मामले की जानकारी होने पर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से शव को एलएलआर अस्पताल भिजवाया। यह घटना रावतपुर थाना क्षेत्र के कृष्णपुरी की है। कृष्णपुरी में रहने वाले आयकर विभाग के कर्मचारी विमलेश दीक्षित की मौत कोरोना काल में 22 अप्रैल 2021 को हुई थी। उनकी मौत के बाद डॉक्टरों ने मृत सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया था। लेकिन परिजनों को विमलेश की मौत पर यकीन नहीं हो रहा था।

परिजनों को नहीं हुआ मौत का भरोसा
बताया जा रहा है कि इसके बाद परिजन विमलेश की लाश को लेकर किसी दूसरे हॉस्पिटल में गए थे। वहां पर भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके घरवाले विमलेश का शव लेकर घर आ गए। वहीं परिजनों ने विमलेश की पत्नी को भी इस बात का भरोसा दिलाया कि उसका पति जिंदा है। इस दौरान परिजन शव की सुबह-शाम डेटॉल से सफाई कर तेल मालिश करते, हर रोज कपड़े और बिस्तर बदलते थे। वहीं कमरे का एसी भी 24 घंटे ऑन रखा जाता था। यह सब डेढ़ साल तक ऐसे ही चलता रहा है। परिजन रोज उसके मृत शव पर गंगाजल डालकर उसके जिंदा होने का दावा करते रहे। जब पुलिस विमलेश के शव को लेकर जाने लगी तो घरवाले पत्नी की हालत ठीक नहीं होने की दुहाई देकर शव को न ले जाने की मांग करते रहे। 

Latest Videos

डेढ़ साल तक घर में रखे रहे लाश
डेढ़ साल तक लाश घर में रखने की खबर जिसने भी सुनी उसके होश उड़ गए। मृतक के शरीर की हालत बेहद खराब हो चुकी है। मांस हड्डियों में ही सूख गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक की पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें पति के बीमार होने की जानकारी देकर स्वास्थ्य टीम शव को एलएलआर अस्पताल लेकर गई है। पुलिस ने जब इस मामले की पूछताछ पड़ोसियों से की तो उन्होंने कहा कि उन्हें तो यही विश्वास था कि विमलेश जिंदा हैं और कोमा में है। पड़ोसियों ने बताया कि डेढ़ साल से रोजाना घर पर आक्सीजन सिलेंडर भी लाए जाते थे। इसलिए उन्हें विमलेश की मौत का आभास नहीं हुआ।

आयकर विभाग को भेजी जाएगी रिपोर्ट
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक विमलेश आयकर विभाग के कर्मचारी हैं। मृत्यु की जानकारी न होने की वजह से पारिवारिक पेंशन का निर्धारण नहीं हो पा रहा था। इस कारण से आयकर विभाग ने सीएमओ से जांच करवाकर रिपोर्ट देने का आग्रह किया था। आयकर विभाग के आग्रह के बाद सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई। घर पर मृत अवस्था में मिलने के बाद परिजन मृतक का शव नहीं ले जाने दे रहे थे। इसलिए मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। वहीं जांच कमेटी की रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक आएगी। जिसके आधार पर आयकर विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

बाल पकड़कर घसीटा, पटक-पटककर मारा... देवरानी को बीच सड़क पीटती जेठानी का Video

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh