अखिलेश यादव ने करवाया नोटबंदी की लाइन में जन्मे खजांची का एडमीशन, मां बोली- जो वादा किया सारे निभाए

Published : Nov 01, 2022, 11:25 AM IST
अखिलेश यादव ने करवाया नोटबंदी की लाइन में जन्मे खजांची का एडमीशन, मां बोली- जो वादा किया सारे निभाए

सार

यूपी के कानपुर देहात में नोटबंदी के दौरान जन्मे खजांचीनाथ का अखिलेश यादव ने झींझक के रामा इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन करवाया है। नोटबंदी में जन्मे खजांचीनाथ की शिक्षा का जिम्मा अखिलेश यादव ने उठाया था। खजांचीनाथ 6 साल का हो चुका है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नोटबंदी के दौरान एक बच्चे का जन्म हुआ था। कानपुर देहात का रहने वाला समाजवादी पार्टी का नन्हा समर्थक खजांचीनाथ पूरे 6 साल का हो चुका है। बता दें कि नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में उसका जन्म हुआ था। हर वर्ष खजांचीनाथ के जन्मदिवस को सपा प्रमुख अखिलेश यादव खूब धूमधाम से मनाते हैं। इसके अलावा अखिलेश यादव ने खजांचीनाथ के परिवार से किए गए वादे को भी पूरा कर दिया है। सपा अध्यक्ष ने कानपुर देहात के जाने-माने स्कूल में खजांचीनाथ का एडमिशन करवा दिया है। अन्य बच्चों की तरह खजांचीनाथ भी अब स्कूल पढ़ने के लिए पहुंच रहा है। 

प्ले ग्रुप में हुआ बच्चे का एडमिशन
अखिलेश यादव ने कानपुर देहात के झींझक के रामा इंटरनेशनल स्कूल में खजांचीनाथ का एडमिशन प्ले ग्रुप में करवाया है। एडमिशन के बाद स्कूल पहुंचकर खजांचीनाथ ने अन्य बच्चों के साथ मिलकर पढ़ाई की। इस दौरान बच्चे के चेहरे पर खुशी साफतौर पर देखी जा सकती थी। खजांचीनाथ की मां सर्वेशा ने बताया कि अखिलेश यादव की वजह से यह सब हो रहा है। सर्वेशा ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख बच्चे का काफी ध्यान रखते हैं। 

नोटबंदी में हुआ था जन्म
बता दें कि काले धन पर रोक लगाने के लिए देश में नोटबंदी की घोषणा की गई थी। जिसके बाद लोगों की बैंक के बाहर लंबी-लंबी कतारे लगने लगी थीं। नोट बदलने की होड़ में 2 दिसंबर 2016 को कानपुर देहात की सरदारपुरवा जोगीडेरा निवासी गर्भवती सर्वेशा देवी भी झींझक स्थित पीएनबी की शाखा में रुपये बदलने के लिए बैंक पहुंची थीं। इस दौरान तेज धूप से बेहाल सर्वेशा को अचानक से प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जब तक सर्वेशा को अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उन्होंने बैंक के आगे लगी कतार में ही एक बेटे को जन्म दे दिया। जिसके बाद अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। 

पहले दिन स्कूल पहुंचा खचांजी
इसके बाद फिर अखिलेश यादव ने बच्चे और उसकी मां से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया था। अखिलेश यादव ने सर्वेशा देवी के अनुरोध किए जाने पर नोटबंदी में जन्में बच्चे का नाम खजांचीनाथ रखा था। इस दौरान अखिलेश यादव ने बच्चे की मदद और शिक्षा का जिम्मा अपने ऊपर लिया था। रामा इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक आकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते शनिवार को खजांचीनाथ के एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की गई थीं। इसके बाद वह सोमवार को पहली बार स्कूल पढ़ने के लिए आया था। आकाश गुप्ता ने बताया कि इस दौरान वह अन्य बच्चों के साथ घुलमिल रहा था। 

जर्जर मकान का छज्जा गिरने से 7 साल की बच्ची की मौत, दो घायल, मृतका के घरवालों ने मकान मालिक पर लगाए गंभीर आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर