कानपुर: खुदकुशी से पहले बुजुर्ग ने दोस्त के हवाले किया सुसाइड नोट का लिफाफा, वजह बताकर सीएम योगी से की ये मांग

यूपी के कानपुर जिले में खुदकुशी से पहले एक बुजुर्ग ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट का लिफाफा अपने दोस्त के हाथों धमाते हुए कहा था कि इसको वापस आकर ले लेंगे। पर जब वह वापस नहीं आए और उनके लापता होने की सूचना मिली तो लिफाफा खुलने पर सच पता चला।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में बीते बुधवार को एक बुजुर्ग ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी। लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई थी, पर गुरुवार को शव की शिनाख्त हुई। इतना ही नहीं मरने से पहले उन्होंने अपने सुसाइड नोट को दोस्त के हवाले छोड़ा था। जिसमें उन्होंने बुजुर्ग ने जेके कॉटन मिल प्रबंधक व सुरक्षा अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर खुदकुशी का जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल मामले की तफ्तीश जीआरपी कर रही है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने के बाद पूरे मामले की जांच सीसामऊ पुलिस करेगी। 

फोटो देखते ही परिजनों ने बुजुर्ग को लिया पहचान
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के कमला क्लब में स्थित बंगला नंबर 43 का है। यहां के निवासी एक बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक हृदय नारायण श्रीवास्तव (72) की पत्नी उर्मिला व तीनों बेटे व बहू भी इसी बंगले में रहते हैं। बुधवार की सुबह आठ बजे हृदय नारायण घर से निकले थे। तभी से वह लापता थे, उधर एक घंटे बाद जरीब चौकी पर एक बुजुर्ग ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी। लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिसकी शिनाख्त गुरुवार की शाम जब हृदय नारायण के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, तो बुजुर्ग की फोटो उनको दिखाई। जिसे देखकर परिजनों ने पहचान लिया। 

Latest Videos

सुसाइड नोट के लिफाफे को रख लिया सुरक्षित
इस आत्महत्या के मामले में जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इतना ही नहीं उनका एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसमें कुछ लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप है। आगे कहते है कि यह पूरा मामला कमिश्नरी पुलिस देखेगी। घर से निकलने के समय उन्होंने बुधवार की सुबह अपने परिचित एक जैन को लिफाफा दे दिया था और कहा था कि कुछ देर बाद आकर ले लेंगे। जब वह वापस नहीं आए तो जैन साहब ने लिफाफा सुरक्षित रख लिया था। इस बात की जानकारी जब गुरुवार को जैन को हुई तो उन्होंने लिफाफा खोला, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम से सुसाइड नोट निकला।

बुजुर्ग ने सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
सुसाइड नोट में लिखा था कि मिल के प्रबंधक संजय दुबे व सुरक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह ने प्रताड़ित किया है, इसलिए मैं खुदकुशी कर रहा हूं। बीती तीन दिसंबर 2021 से बंगले का बिजली व पानी का कनेक्शन काट दिया था। कुछ दिन पहले दोबारा जोड़ा था लेकिन एक बार फिर 14 जुलाई से कनेक्शन काट दिया। उनके द्वारा की जा रही ऐसी हरकत से जीना मुश्किल हो रहा है। इसलिए मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं। इन सभी पर कार्रवाई की जाए। वहीं एसीपी सीसामऊ का कहना है कि मामले की जानकारी है। परिजन जो तहरीर देंगे, उस आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रयागराज: लुलु मॉल के बाद स्टेशन पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, पुलिस के रोकने पर किया ऐसा काम

मुरादाबाद: LuLu मॉल को लेकर किए गए सवाल पर भड़के आजम खां, बोले- 'अमा हमने न लुलु देखा न लोलो देखा'

लखनऊ लुलु मॉल के खिलाफ फैलाए जा रहे बड़े झूठ का हुआ पर्दाफाश, कर्मचारियों के धर्म को लेकर बड़ा सच आया सामने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts