कानपुर: बिजली के पोल पर जूते के फीते से फंदा लगाकर लटका मिला युवक का शव, घंटो बाद भी नहीं हो सकी शिनाख्त

यूपी के कानपुर में मुरे कंपनी पुल के नीचे युवक का शव खंभे से बंधा मिला। हैरत की बात यह है कि युवक का शव जूते के फीते से खंभे पर लटकता मिला। बताया जा रहा है कि युवक की कद-काठी और बाल कटिंग से वह कोई सैन्यकर्मी लग रहा है। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक सनसनखीजे वारदात सामने आई है। कानपुर कैंट में कानपुर कैंट में मुरे कंपनी पुल के नीचे युवक का शव खंभे से जूते के फीते के फंदे से लटका मिला। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह जब आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तो युवक के शव को इस हाल में देखकर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र करवाए। युवक की कद-काठी और बालों की कटिंग देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे वह कोई सैन्य कर्मी हो। 

बिजली के खंबे के सहारे लटकता मिला युवक का शव
इसके बाद मामले की जानकारी सेना को भी दी गई। पुलिस ने बताया कि इस तरह से फांसी लगाना बेहद मुश्कल है। लेकिन हत्या कर शव को इस तरह से खंभे से टांगना भी आसान नहीं है। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। बता दें कि मुरे कंपनी पुल कैंट के नीचे दोनों तरफ मार्केट है। मार्केट में अंग्रजी शराब के ठेके के सामने बिजली के खंभे के सहारे युवक का शव लटकता हुआ मिला। हैरान करने वाली बात ये है कि युवक का शव जूते के फीते के फंदे के सहारे लटक रहा था। 

Latest Videos

पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच
बताया जा रहा है कि युवक ने दोनों पैर घुटने के सहारे जमीन पर छू रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि घंटों की जांच-पड़ताल के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कैंट थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान युवक के शरीर में चोट के निशान नहीं मिले हैं। वहीं युवक केवल जींस पहने हुआ था। शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं था। पुलिस को जांच के दौरान मार्केट में कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है। पुलिस अब अन्य जगह के सीसीटीवी की जांचकर मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है। वहीं युवक की तस्वीर कैंट के सैन्य अफसरों को भी दी गई है।

जंजीर से बंधा विक्षिप्त मांगता रहा पानी, भूत समझकर भाग खड़ी हुई कानपुर पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान