बस कंडक्टर ने टिकट का पैसा मांगा, तो कॉन्‍स्टेबल की तरफ से हुई ऐसी हरकत, जानिए क्या है पूरा मामला

एक बस कंडक्टर ने सवारी कर रहे पुलिस हवलदार से जब टिकट का पैसा मांगा तो ये पुलिसकर्मी को सरासर नागवार गुज़रा पुलिसकर्मी ने न केवल बस कंडक्टर के साथ अभद्रता की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की।

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2022 5:59 AM IST

कानपुर : उत्तर प्रदेश पुलिस हर दिन किसी न किसी विवाद का सामना करती ही रहती है। अब ऐसा ही एक विवाद कानपुर में हो गया है। यहां पर एक बस कंडक्टर ने सवारी कर रहे पुलिस हवलदार से जब टिकट का पैसा मांगा तो ये पुलिसकर्मी को सरासर नागवार गुज़रा और उसके बाद जो हुआ वो बेहद की चौंकाने वाला था। पुलिसकर्मी ने न केवल बस कंडक्टर के साथ अभद्रता की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। जिसका वीडियो हर तरफ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो इतनी तेज़ी फैला कि वो पुलिस का आला अधिकारी तक पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकार ने उस पुलिसकर्मी की पहचान की और उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिया है।

बस कंडक्टर का पैसा मांगना महंगा पड़ा है
इस पूरे मसले को लेकर ये जानकारी की मिली है कि कॉन्‍स्टेबल बस में सफर कर रहा था। इसी दौरान कंडक्टर ने उससे किराए की मांग कर ली और टिकट देना चाहा। इस पर पुलिसकर्मी भड़क गया और उससे अभद्र भाषा में बात की। जब कंडक्टर ने इस बात का विरोध किया तो पुलिसकर्मी और गुस्सा गया और उसने कंडक्टर पर लात घूंसों की बरसात कर दी। किसी तरह लोगों के बीच बचाव करने पर मामला रोका गया और मौजूद अन्य यात्रियों ने समझा बुझा कर पुलिसकर्मी को वहां से भेज दिया। हालांकि, इस दौरान किसी ने पूरी घटनाक्रम के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

पुलिसकर्मी पर हुई कार्रवाई
दक्षिण कानपुर के डीजीपी बीबीजीटीएस मुर्थी पूरी मामले पर संज्ञान लेते हुए  कहा कि 'वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने संज्ञान लिया है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान हैड कॉन्‍स्टेबल भुवनेश बाबू के तौर पर हुई है और उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।'

बेटे और बहू की हत्या करने वाले आरोपी पिता ने जेल में सुनाई खौफनाक कहानी, दंग रह गए कैदी

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

ओम बिरला के परिवार में एक से बढ़कर एक सूरमा, कोई डॉ-कोई CA, बेटी क्रैक कर चुकी है UPSC
PM मोदी के खिलाफ क्यों दर्ज हो गई FIR, क्या है वो मामला
PM Modi-Rahul Gandhi ने एक-दूसरे से मिलाया हाथ, फिर ओम बिरला को ले गए कुर्सी तक
Arvind Kejriwal की कोर्ट में पेशी के दौरान बिगड़ी तबीयत, शुगर लेवल डाऊन|CBI
Telecom Act: आज से लागू हो रहा दूरसंचार विधेयक, तीन साल की जेल, जानिए 10 बड़े बदलाव