बस कंडक्टर ने टिकट का पैसा मांगा, तो कॉन्‍स्टेबल की तरफ से हुई ऐसी हरकत, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : May 21, 2022, 11:29 AM IST
 बस कंडक्टर ने टिकट का पैसा मांगा, तो कॉन्‍स्टेबल की तरफ से हुई ऐसी हरकत, जानिए क्या है पूरा मामला

सार

एक बस कंडक्टर ने सवारी कर रहे पुलिस हवलदार से जब टिकट का पैसा मांगा तो ये पुलिसकर्मी को सरासर नागवार गुज़रा पुलिसकर्मी ने न केवल बस कंडक्टर के साथ अभद्रता की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की।

कानपुर : उत्तर प्रदेश पुलिस हर दिन किसी न किसी विवाद का सामना करती ही रहती है। अब ऐसा ही एक विवाद कानपुर में हो गया है। यहां पर एक बस कंडक्टर ने सवारी कर रहे पुलिस हवलदार से जब टिकट का पैसा मांगा तो ये पुलिसकर्मी को सरासर नागवार गुज़रा और उसके बाद जो हुआ वो बेहद की चौंकाने वाला था। पुलिसकर्मी ने न केवल बस कंडक्टर के साथ अभद्रता की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। जिसका वीडियो हर तरफ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो इतनी तेज़ी फैला कि वो पुलिस का आला अधिकारी तक पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकार ने उस पुलिसकर्मी की पहचान की और उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिया है।

बस कंडक्टर का पैसा मांगना महंगा पड़ा है
इस पूरे मसले को लेकर ये जानकारी की मिली है कि कॉन्‍स्टेबल बस में सफर कर रहा था। इसी दौरान कंडक्टर ने उससे किराए की मांग कर ली और टिकट देना चाहा। इस पर पुलिसकर्मी भड़क गया और उससे अभद्र भाषा में बात की। जब कंडक्टर ने इस बात का विरोध किया तो पुलिसकर्मी और गुस्सा गया और उसने कंडक्टर पर लात घूंसों की बरसात कर दी। किसी तरह लोगों के बीच बचाव करने पर मामला रोका गया और मौजूद अन्य यात्रियों ने समझा बुझा कर पुलिसकर्मी को वहां से भेज दिया। हालांकि, इस दौरान किसी ने पूरी घटनाक्रम के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

पुलिसकर्मी पर हुई कार्रवाई
दक्षिण कानपुर के डीजीपी बीबीजीटीएस मुर्थी पूरी मामले पर संज्ञान लेते हुए  कहा कि 'वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने संज्ञान लिया है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान हैड कॉन्‍स्टेबल भुवनेश बाबू के तौर पर हुई है और उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।'

बेटे और बहू की हत्या करने वाले आरोपी पिता ने जेल में सुनाई खौफनाक कहानी, दंग रह गए कैदी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा