बस कंडक्टर ने टिकट का पैसा मांगा, तो कॉन्‍स्टेबल की तरफ से हुई ऐसी हरकत, जानिए क्या है पूरा मामला

एक बस कंडक्टर ने सवारी कर रहे पुलिस हवलदार से जब टिकट का पैसा मांगा तो ये पुलिसकर्मी को सरासर नागवार गुज़रा पुलिसकर्मी ने न केवल बस कंडक्टर के साथ अभद्रता की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की।

कानपुर : उत्तर प्रदेश पुलिस हर दिन किसी न किसी विवाद का सामना करती ही रहती है। अब ऐसा ही एक विवाद कानपुर में हो गया है। यहां पर एक बस कंडक्टर ने सवारी कर रहे पुलिस हवलदार से जब टिकट का पैसा मांगा तो ये पुलिसकर्मी को सरासर नागवार गुज़रा और उसके बाद जो हुआ वो बेहद की चौंकाने वाला था। पुलिसकर्मी ने न केवल बस कंडक्टर के साथ अभद्रता की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। जिसका वीडियो हर तरफ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो इतनी तेज़ी फैला कि वो पुलिस का आला अधिकारी तक पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकार ने उस पुलिसकर्मी की पहचान की और उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिया है।

बस कंडक्टर का पैसा मांगना महंगा पड़ा है
इस पूरे मसले को लेकर ये जानकारी की मिली है कि कॉन्‍स्टेबल बस में सफर कर रहा था। इसी दौरान कंडक्टर ने उससे किराए की मांग कर ली और टिकट देना चाहा। इस पर पुलिसकर्मी भड़क गया और उससे अभद्र भाषा में बात की। जब कंडक्टर ने इस बात का विरोध किया तो पुलिसकर्मी और गुस्सा गया और उसने कंडक्टर पर लात घूंसों की बरसात कर दी। किसी तरह लोगों के बीच बचाव करने पर मामला रोका गया और मौजूद अन्य यात्रियों ने समझा बुझा कर पुलिसकर्मी को वहां से भेज दिया। हालांकि, इस दौरान किसी ने पूरी घटनाक्रम के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

Latest Videos

पुलिसकर्मी पर हुई कार्रवाई
दक्षिण कानपुर के डीजीपी बीबीजीटीएस मुर्थी पूरी मामले पर संज्ञान लेते हुए  कहा कि 'वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने संज्ञान लिया है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान हैड कॉन्‍स्टेबल भुवनेश बाबू के तौर पर हुई है और उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।'

बेटे और बहू की हत्या करने वाले आरोपी पिता ने जेल में सुनाई खौफनाक कहानी, दंग रह गए कैदी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?