
कानपुर: बर्रा-2 ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में सोमवार की देर रात गोद ली बेटी ने प्रेमी संग मिलकर माता-पिता का गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपने भाई और पुलिस को गुमराह भी करने का प्रयास किया। इस बीच अज्ञात युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया। मामले में पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ की है। मंगलवार को उसे हिरासत में लेने के बाद जब पूछताछ की तो देर शाम को सच सामने आया। पुलिस की ओर से दावा किया गया कि प्रॉपर्टी हथियाने के लिए ही माता-पिता की हत्या की गई।
जमकर मारपीट के बाद गला रेतकर की गई हत्या
आपको बता दें कि सरसौल के प्रेमपुर गांव के रहने वाले 60 वर्षीय मुन्ना लाल उत्तम, पत्नी राजदेवी अपने 26 साल के बेटे अनूप और गोद ली 24 वर्षीय बेटी कोमल के साथ बर्रा दो ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में रहते थे। छह माह पहले ही वह विजय नगर स्थित फील्ड गन फैक्ट्री के सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि रात में 1-2 बजे ही कोमल ने दरवाजा खोलकर अपने प्रेमी रोहित को घर के अंदर दाखिल करवाया। अंदर दोनों ने जमकर मारपीट की और फिर गला रेत दिया। इसके बाद रोहित वहां से बाहर निकल गया।
पुलिस कमिश्नर ने कहा आरोपी बेटी के खिलाफ पर्याप्त सबूत
वारदात के बाद रोहित के वहां से जाते ही दस मिनट बाद कोमल पहली मंजिल पर गई और सो रहे भाई को वारदात के बारे में जानकारी दी। इसके बाद अनूप ने ही पुलिस को वहां पर बुलाया। अनूप ने बताया कि देर रात उसकी बहन आई और जानकारी दी कि तीन लोगों ने घर में घुसकर मां-पापा की हत्या कर दी है। इस बीच अनूप को भी अपना सिर भारी-भारी लगा। कोमल ने पूछताछ में बताया कि उसने भाई के जूस में भी जहर मिला दिया था। हालांकि वह किसी तरह से बच गया। कोमल ने पुलिस को जमकर गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन कड़ाई से पूछताछ पर पूरा सच सामने आया।
दंपत्ति हत्याकांड को लेकर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि आरोपी बेटी के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं। उसी के आधार पर बेटी को गिरफ्तार किया गया है। मौके से प्रेमी फरार है। इस पूरी वारदात को प्रॉपर्टी के विवाद में अंजाम दिया गया है। एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।