नशे में युवक ने बाइक सवार के साथ जमकर की मारपीट, बदले की भावना से रिटायर्ड दरोगा के बेटे को दी थर्ड डिग्री

यूपी के कानपुर में रिटायर दरोगा के बेटे को पुलिस से मारपीट करना भारी पड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने बदले की भावना से सीसीटीवी कैमरे बंद कर जमकर पीटा, यह आरोप युवक ने पुलिसकर्मियों पर लगाया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2022 7:25 AM IST / Updated: Oct 25 2022, 01:15 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में रिटायर दरोगा के दबंग बेटे को पुलिस से मारपीट करना भारी पड़ गया। ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस ने भी बदले की नीयत से थाने में सीसीटीवी कैमरा बंद करके जमकर पीटा। युवक को इतना मारा है कि आंख और पूरा शरीर काला पड़ने के साथ ही शरीर में कई गंभीर चोटें आई हैं। जिसकी वजह से उसकी हालत काफी खराब हुई और फिर युवक के घरवालों ने उसे हैलट में भर्ती कराया। रिटायर दरोगा के बेटे के शरीर में गहरे चोट के निशान भी मिले हैं। इसी वजह से उन्होंने पुलिस कमिश्नर से जांच की मांग की है।

CCTV बंद कर थाने में डंडे और लात-घूसों से जमकर मारा
जानकारी के अनुसार शहर के कल्याणपुर थाने के केशवपुरम में रहने वाले रिटायर्ड दरोगा डीके सिंह के बेटे अंकित सिंह की कार बीते शनिवार को एक बाइक सवार से टकरा गई थी। उसके बाद नशे में धुत्त अंकित ने बाइक सवार को जमकर पीटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी अंकित ने मारपीट की थी। इसी के बाद कल्याणपुर पुलिस ने अंकित को मौके से ही हिरासत में लिया था। अंकित का आरोप है कि थाने में सीसीटीवी बंद करके उसे बेरहमी से डंडे और लात-घूसों से जमकर मारा गया है। इतना ही नहीं सिरोही सीएचसी से मेडिकल कराकर लौटते समय पुलिसकर्मियों ने उसके साथ पुलिस की गाड़ी में भी जमकर मारपीट की। अंकित ने पुलिस पर बदले की भावना से कार्रवाई का आरोप लगाया है।

फर्जी मुकदमा लिखकर जिंदगी तबाह करने की दी धमकी
अंकित का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उसे अपशब्द कहे और फर्जी मुकदमा लिखकर जिंदगी तबाह करने की धमकी भी दी है। इसके अलावा अंकित ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसकी रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की थी लेकिन मजिस्ट्रेट ने मुलजिम को हाजिर करने की बात कही। जब पुलिसकर्मी हैलेट पहुंचे तो डॉक्टर्स ने अपनी जिम्मेदारी पर डिस्चार्ज कराने के लिए लिखित पत्र मांगा। उसके बाद पुलिस ने हाथ पीछे खींच लिए और अंकित को जमानत दे दी। इस पूरे मामले को लेकर एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला का कहना है कि युवक की ओर से लगाए गए सभी आरोपों की जांच की जा रही है। जांच में स्पष्ट स्थितियों के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुंबई से लखनऊ आकर परिवार के साथ दिवाली मनाने की तैयारी में था बेटा, रिटायर्ड IPS पिता की मौत से सभी हैरान

Share this article
click me!