मुन्नाभाई को एमबीबीएस बनाने के नाम पर लगातार हो रही ठगी, कानपुर से कई केस आए सामने

सरकारी कॉलेजों में मेडिकल छात्रों को एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक साथ कई घटनाएं प्रकाश में आने के बाद छानबीन तेज हो गई है। नए-नए तरीके से लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2022 8:26 AM IST

कानपुर: सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आने के बाद यह साफ हो चुका है कि मुन्नाभाई को एमबीबीएस बनाने का यह नेटवर्क पूरे देश में फैल चुका है। ठगों के द्वारा नीट का पेपर देने वाले स्टूडेंट्स को टारगेट किया जा रहा है। इसी कड़ी में ही एक मामला कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से भी सामने आया है। यहां जब दो छात्र एडमिशन के लिए पहुंचे तो उनके डॉक्यूमेंट्स फर्जी पाए गए। इसके बाद मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई। ज्ञात हो कि इससे पहले भी एक छात्रा फर्जी का एलाटमेंट लेटर लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच गई थी। 

फोन पर की दाखिला दिलाने की बात 
दिल्ली के द्वारिका निवासी विनीता स्नेहलता बताती हैं कि उन्होंने नीट की परीक्षा दी थी। हालांकि उनकी रैंक उनती अच्छी नहीं थी की सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल सके। लेकिन इसी बीच उनके पास एक कॉल आया। उसमें उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलवाने की बात कही गई। ऊपर तक पहुंच बताकर विनीता के परिजनों को झांसे में ले लिया गया। 

Latest Videos

फर्जी कागजात थमाकर भेजा कॉलेज 
परिजनों के अनुसार गाजियाबाद के वैशाली एरिया में स्थित एक एजुकेशन सेंटर के कार्यालय में उनसे फार्म को भरवाया गया। इसके बाद उनको जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में बुलाकर 20 लाख रुपए लिए गए। इसी के साथ कुछ दिन बाद एडमिशन फाइनल होने के नाम पर उनसे 12 लाख रुपए साईं एजुकेशन सेंटर में भी लिए गए। फिर फर्जी कागजात हाथ में थमा उन्हें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर उन्हें पता लगा कि कागजात फर्जी हैं। जिसके बाद मामले को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई। 

क्लास करने पहुंचने पर लगा सच का पता
बिजनौर की शिवानी दास से भी ऐसी ही ठगी का मामला सामने आया। ठगों ने उनसे 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। वहीं उत्तराखंड की एक रुड़की की एक छात्रा तो जब क्लास के लिए पहुंची तब उसे पता लगा का 25 लाख ऐंठने के बाद उसे फर्जी डॉक्यूमेंट थमाए गए हैं। ठगों ने उनसे भी जीएसवीएम मेडिकल कैंपस में बुलाकर ही रुपए वसूले थे। 

यूपी विधान परिषद चुनाव परिणाम: हार गए कफील खान, 10 सीटों पर मिली भाजपा को जीत

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- जनता के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी सपा की गुंडागर्दी को नकारा

यूपी के बांदा में 12वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, 2 पन्ने के सुसाइड नोट के आखिरी में खून से लिखे 4 शब्द

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!