'कर्म खराब हो गए...सोचा सबको मुक्ति दे दूं' हत्यारे बेटे की बात सुन पुलिस भी हैरान, जानिए क्या था प्लान

Published : Jul 26, 2022, 01:57 PM IST
'कर्म खराब हो गए...सोचा सबको मुक्ति दे दूं' हत्यारे बेटे की बात सुन पुलिस भी हैरान, जानिए क्या था प्लान

सार

कानपुर में पिता के हत्यारे निखिल ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। उसका प्लान पूरी फैमिली को खत्म करने के बाद आत्महत्या का था। हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया। 

कानपुर: गुजैनी-सी ब्लॉक में नशेबाज युवक द्वारा पिता की हत्या का मामला सोमवार को सामने आया था। चाकू से पिता का गला रेतने के बाद बेटे ने मां और नाना के सिर पर सरिया से वार कर उन्हें भी घायल कर दिया था। वारदात के बाद फरार आरोपी को पुलिस तकरीबन छह घंटे बाद गिरफ्तार कर पाई थी। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को कबूल किया है। हालांकि उससे बातचीत के बाद पुलिस की टीम भी हैरान है। 

पुलिस के अधिकारी भी आरोपी का जवाब सुनकर हैरान 
पिता की नृशंस हत्या करने वाला निखिल पूछताछ में पुलिस के सवालों के अजीबो-गरीब जवाब दे रहा है। उसने बोला कि 'मुझे लगा की जीना अब ठीक नहीं है। सभी के कर्म खराब हो गए हैं इसीलिए पूरे परिवार की हत्या की साजिश रची। इसी के तहत पहले पिता को मारा और उसके बाद नाना, नानी और मां को मारने का प्लान था। हालांकि वह बच गए। सभी को मारकर मैं खुदकुशी कर लेता।' पुलिस के अधिकारियों ने जब आरोपी के इन जवाबों को सुना तो वह भी हैरान हो गए। 

आरोपी की मानसिक हालत है खराब
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बातचीत के बाद लग रहा है जैसे निखिल की मानसिक हालत ठीक नहीं है। हालांकि कहीं भी उसका इलाज नहीं चल रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी का मेडिकल करवाएगी। इसके बाद पता चल सकेगा कि युवक मानसिक रूप से बीमार था या नहीं। पूछताछ में यह भी पता चला है कि निखिल शराब, सिगरेट, गांजा आदि चीजों का भी लती था। पुलिस की ओर से बताया गया कि निखिल पूछताछ में बार-बार कह रहा है कि सभी के धर्म-कर्म खराब हो चुके थे इसीलिए सबको मारना था। इसके लिए उसके द्वारा पूरी प्लानिंग कर ली गई थी। पिता को मारने के बाद उसे सभी को मारना था और फिर उसके बाद वह खुद भी आत्महत्या कर लेता। पूछताछ में उसने यह भी कहा कि जैसे उसने किया है वैसी ही उसको सजा भी मिले। 

सभी को मर जाना चाहिए... कहकर कानपुर में बेटे ने पिता को उतार मौत के घाट, मां और नाना को किया घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा