'कर्म खराब हो गए...सोचा सबको मुक्ति दे दूं' हत्यारे बेटे की बात सुन पुलिस भी हैरान, जानिए क्या था प्लान

कानपुर में पिता के हत्यारे निखिल ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। उसका प्लान पूरी फैमिली को खत्म करने के बाद आत्महत्या का था। हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया। 

कानपुर: गुजैनी-सी ब्लॉक में नशेबाज युवक द्वारा पिता की हत्या का मामला सोमवार को सामने आया था। चाकू से पिता का गला रेतने के बाद बेटे ने मां और नाना के सिर पर सरिया से वार कर उन्हें भी घायल कर दिया था। वारदात के बाद फरार आरोपी को पुलिस तकरीबन छह घंटे बाद गिरफ्तार कर पाई थी। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को कबूल किया है। हालांकि उससे बातचीत के बाद पुलिस की टीम भी हैरान है। 

पुलिस के अधिकारी भी आरोपी का जवाब सुनकर हैरान 
पिता की नृशंस हत्या करने वाला निखिल पूछताछ में पुलिस के सवालों के अजीबो-गरीब जवाब दे रहा है। उसने बोला कि 'मुझे लगा की जीना अब ठीक नहीं है। सभी के कर्म खराब हो गए हैं इसीलिए पूरे परिवार की हत्या की साजिश रची। इसी के तहत पहले पिता को मारा और उसके बाद नाना, नानी और मां को मारने का प्लान था। हालांकि वह बच गए। सभी को मारकर मैं खुदकुशी कर लेता।' पुलिस के अधिकारियों ने जब आरोपी के इन जवाबों को सुना तो वह भी हैरान हो गए। 

Latest Videos

आरोपी की मानसिक हालत है खराब
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बातचीत के बाद लग रहा है जैसे निखिल की मानसिक हालत ठीक नहीं है। हालांकि कहीं भी उसका इलाज नहीं चल रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी का मेडिकल करवाएगी। इसके बाद पता चल सकेगा कि युवक मानसिक रूप से बीमार था या नहीं। पूछताछ में यह भी पता चला है कि निखिल शराब, सिगरेट, गांजा आदि चीजों का भी लती था। पुलिस की ओर से बताया गया कि निखिल पूछताछ में बार-बार कह रहा है कि सभी के धर्म-कर्म खराब हो चुके थे इसीलिए सबको मारना था। इसके लिए उसके द्वारा पूरी प्लानिंग कर ली गई थी। पिता को मारने के बाद उसे सभी को मारना था और फिर उसके बाद वह खुद भी आत्महत्या कर लेता। पूछताछ में उसने यह भी कहा कि जैसे उसने किया है वैसी ही उसको सजा भी मिले। 

सभी को मर जाना चाहिए... कहकर कानपुर में बेटे ने पिता को उतार मौत के घाट, मां और नाना को किया घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज