कानपुर में एक छात्रा ने कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि छात्रा के मोबाइल से कई राज खुल सकते हैं। मोबाइल को अनलॉक करने की तैयारी की जा रही है।
कानपुर: सिविल लाइंस स्थित डीजी कॉलेज में एक छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। 20 वर्षीय बीए की छात्रा अदीबा ने छलांग लगाने के बाद छह घंटे तक हैलेट के आईसीयू में जिंदगी से जंग लड़ी। लेकिन बाद में वह यह जंग हार गई। सोमवार देर शाम डॉक्टरों ने अदीबा को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस की अभी तक की जांच में खुदकुशी की पुष्टि हुई है।
पेपर के बाद छत से कूदकर किया सुसाइड
मेस्टन रोड मछली टोला के रहने वाले मोहम्मद इशाक की बेटी अदीबा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। मामले को लेकर एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने जानकारी दी कि छात्रा सोमवार सुबह कॉलेज पहुंची थी। उन्होंने 9.30 बजे से 10.30 बजे तक शिक्षाशास्त्र का पेपर दिया। इसके तकरीबन आधे घंटे के बाद वह कॉलेज की छत पर पहुंची और चौथी मंजिल से उसने छलांग लगा दी। जहां से कॉलेज प्रशासन ने उसे हैलट पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार काफी चोट आने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका। देर शाम छात्रा की मौत हो गई। माना जा रहा है कि सिर पर लगी गहरी चोट के बाद ही छात्रा की मौत हुई।
मोबाइल से खुल सकते हैं कई राज
छात्रा जहां से कूटी वहीं पर उसका बैग और सैंडल भी पड़ा था। बैग में उसका मोबाइल भी था। पुलिस ने सभी चीजों को कब्जे में ले लिया है। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए जा रहे हैं। जहां से कुछ साक्ष्य मिलने के आसार जताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि छात्रा के करीबी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। छात्रा के मोबाइल को अनलॉक करने की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद कई राज से पर्दा हटने के आसार जताए जा रहे हैं। मामले को लेकर कई टीमों का गठन किया गया है। जल्द से जल्द ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि छात्रा ने खुदकुशी की है या इस घटना के पीछे का सच कुछ और ही है।
ताजमहल के बंद कमरों की जांच को लेकर जानिए क्या है इतिहासकारों का मानना