कानपुर: SNK पान मसाला फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 दमकल गाड़ियां मौजूद, 4 किमी. दूर तक दिखीं लपटें

Published : Nov 07, 2022, 12:50 PM IST
कानपुर: SNK पान मसाला फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 दमकल गाड़ियां मौजूद, 4 किमी. दूर तक दिखीं लपटें

सार

यूपी के कानपुर में स्थित SNK पान मसाला फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 7 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित SNK पान मसाला फैक्ट्री में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास भीषण आग लग गई। 20 मिनट के अंदर पूरी फैक्ट्री में आग पूरी तरह से फैल गई। इस दौरान फैक्ट्री के परिसर में खड़ी गाड़ियों में भी आग लग गई और गाड़िय़ां धूं-धूंकर जलने लगीं। फैक्ट्री में आग लगने के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर फौरन फजलगंज फायर स्टेशन से एक-एक करके करीब 7 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। 

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
बता दें कि CFO और SFO की मौजूदगी में करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण फैक्ट्री में आग लगी है। इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई है। इस हादसे में किसी व्यक्ति को क्षति नहीं पहुंची है। वहीं फैक्ट्री में आग इतनी भीषण लगी थी कि इसकी लपटों और धुएं को 4 किलोमीटर दूर से भी देखा गया है। पनकी साइट नंबर वन पर कुरेले ग्रुप की SNK के नाम से गुटखा फैक्ट्री है।  

शॉर्ट सर्किट से लगी फैक्ट्री में आग 
CFO दीपक शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने पर 3 दमकल गाड़ियों के साथ SFO कैलाश चंद्र और विनोद पांडेय को घटनास्थल पर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में पॉलीथीन की मात्रा ज्यादा होने के काऱण आग तेजी से फैल गई थी। SNK पान मसाला फैक्ट्री के चारों तरफ बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां हैं। वहीं फायर ब्रिगेड के वाहनो ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले अगल-बगल की फैक्ट्रियों को सुरक्षित किया। इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि आग पर काबू पाने में 7 दमकल गाड़ियां लग गई थीं। इस हादसे में करीब आधा दर्जन टू व्हीलर और फोर व्हीलर भी जलकर पूरी तरह से खाक हो गए।

'अच्छा होता चंदा लेकर प्राइवेट में करवा लेते इलाज' सुरेश मांझी के इलाज के लिए हैलट में घरवालों ने मांगी भीख

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर